Sonpur Mela : गायिका चंदन तिवारी की लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति पर खूब झूमे श्रोता

Sonpur Mela : गायिका चंदन तिवारी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को खूब झुमाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:51 PM
an image

सोनपुर.

गायिका चंदन तिवारी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को खूब झुमाया. उन्होंने सबसे पहले भोलेनाथ के गीतों को गाया. मोहे मारो ना तिरछी नजरिया बलम…, बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में खेले होली, अंगुली में डसले बिया नगीनिया रे… आदि की प्रस्तुति देते हुए उन्होंने भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर महेंद्र मिश्र के लिखे कई गीतों को अपनी आवाज में गया. गायिका चंदन तिवारी ने शारदा सिन्हा और विंध्यवासिनी देवी गए गीतों को भी श्रोताओं के सामने प्रस्तुत कर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के पहले प्रभात खबर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बोकारो में पली-बढ़ी हैं चंदन तिवारी मूलरूप से बिहार के भोजपुर जिले से संबंध रखती हैं. चंदन संगीत की पहली गुरू अपनी मां रेखा तिवारी को मानती हैं. इन्होंने बाद में प्रयागराज संगीत समिति इलाहाबाद से शास्त्रीय संगीत की विधिवत शिक्षा ली है. बचपन से ही स्कूल के कार्यक्रमों और मंदिरों में भजन गाया करती थीं. तब यह सब बचपन के शौक की तरह था, लेकिन बाद में संगीत ही जीवन का मकसद बन गया. संगीत के जानकार उनकी आवाज की खनक और सुर को देखकर भोजपुरी संगीत के क्षेत्र में अगली शारदा सिन्हा देख रहे हैं.

महुआ टीवी के सुर संग्राम और जिला टॉप कार्यक्रम में अपनी गायकी का जलवा बिखेरने वाली बोकारो की चंदन तिवारी ने कम समय में ही लोकसंगीत के चाहने वालों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. इन दिनों चंदन अपने नए प्रोजेक्ट की वजह से भोजपुरी संगीत जगत में सुर्खियों में हैं. चंदन ने पूरबी संगीत के बेताज बादशाह महेंद्र मिसिर के चुनिंदा गीतों को लेकर पुरबिया तान नाम से गायन की ठेठ शैली में एक नया एलबम किया है, उन्होंने महारानी 2 फिल्म में भी अपनी आवाज दी है, इसके अलावा भोजपुरी नाच बैजू नाच में भी अपनी शानदार आवाज दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें बिस्मिल्लाह खान युवा अवार्ड सम्मान विंध्यवासिनीअवार्ड भी मिल चुका है . देश के लगभग सभी बड़े मंचों पर उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी है. चंदन तिवारी की प्रस्तुति के पहले पटना के सूफी गायक राजू मिश्रा और चर्चित संगीतज्ञ अर्जुन कुमार चौधरी के शानदार वाद्य वादन को भी लोगों ने सुना. वही सोहराय कुमार निराला ने भी शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का शानदार संचालन एस भारद्वाज ने किया. सभी कलाकारों को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अवर सचिव सुरेंद्र कुमार चौधरी ,कुमार संजय और आईसीडीएस सरण की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपमां कुमारी ने पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version