मशरक में ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार की गयी जान, दो घायल
चैनपुर गांव में ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव निवासी राजकुमार राय के 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार राय के रूप मे हुई है.
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव निवासी राजकुमार राय के 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार राय के रूप मे हुई है. वहीं घायलों में भुआली टोला गांव निवासी सोनू कुमार सिंह, और ऑटो चालक मशरक शास्त्री टोला गांव निवासी ऋषिकेश तिवारी शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया. घायल सोनू ने बताया कि वह गुजरात से मशरक महावीर चौक पर उतरा. वहीं से ऑटो पकड़ कर राजापट्टी के रास्ते घर जा रहा था, जबकि मृतक बनारस से इलाज कराकर लौटा था. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है