शहर में बीच सड़क पर खड़े हो रहे ऑटो व इ-रिक्शा, लग रहा जाम
थाना चौक पर बेतरतीब ढंग से खड़े इ-रिक्शा. सवारी के लिए बीच सड़क पर ही वाहन खड़ी कर देते हैं चालक, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद नियमों का हो रहा उल्लंघन.
संवाददाता, छपरा.
शहर में इ-रिक्शा व ऑटो की संख्या बीते दो-तीन सालों में काफी अधिक बढ़ गयी है. लेकिन इन वाहनों को खड़ी करने के लिए एक भी स्टैंड आज तक नहीं बन सका. ऐसे में इ-रिक्शा व ऑटो के चालक सवारी लेने के लिए बीच सड़क पर ही वहां खड़ी कर दे रहे हैं. खास कर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर बेतरतीब ढंग से इ-रिक्शा व ऑटो खड़ी किये जाने के कारण जाम की समस्या बढ़ रही है. शहर के थाना चौक, सलेमपुर चौक, गांधी चौक, मेवा लाल चौक, दरोगा राय चौक, अस्पताल चौक, भगवान बाजार, काशी बाजार, गुदरी, श्याम चक आदि इलाकों में आधे से अधिक सड़क पर ऑटो व इ-रिक्शा खड़ी की जा रही है. कई बार तो सवारी बैठाने के चक्कर में इ-रिक्शा व ऑटो चालक एक कतार में ही अपनी वाहनों को खड़ी कर देते हैं. जिससे दूसरे वाहनों को आने-जाने में परेशानी होती है.ट्रैफिक पुलिस तैनात, फिर भी नहीं सुधर रही व्यवस्था
शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए 20 से अधिक चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. लेकिन जिन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है. उन्हीं जगहों पर रोजाना जाम की समस्या बढ़ रही है. शहर के गांधी चौक पर तो पूरे सड़क पर ही ऑटो व इ-रिक्शा स्टैंड बना दिया गया है. यहां दूसरे वाहनों को आने जाने के लिए रास्ता नहीं मिलता. जबकि यहां पर तीन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. शहर के थाना चौक पर भी पांच ट्रैफिक पुलिस तैनात किये गये हैं. लेकिन ठीक चौक पर ही बेतरतीब ढंग से ऑटो व इ रिक्शा लगायी जा रही है. दरोगा राय चौक, अस्पताल चौक पर भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है.