17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाहों से बचें: मांस मछली खाने से नहीं फैलता है कोरोना वायरस का संक्रमण

छपरा : वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. सभी लोग अपने घरों में कैद है. कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में कई भ्रंतियां भी सामने आ रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से यह अफवाह फैली है कि मांस मछली खाने से कोरोना का संक्रमण फैलता है. लोग मांस मछली […]

छपरा : वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. सभी लोग अपने घरों में कैद है. कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में कई भ्रंतियां भी सामने आ रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से यह अफवाह फैली है कि मांस मछली खाने से कोरोना का संक्रमण फैलता है. लोग मांस मछली खाने से परहेज करने लगे हैं, जिसका कोरोना वायरस से कोई प्रमाणिक वास्ता नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अपने किसी भी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं की है कि नॉन वेज सेवन से कोरोना का संक्रमण होता है. अगर आप भी अब तक यही मानते हैं तो आपको फैक्ट चेक करने की जरूरत है. कोरोना वायरस भले ही घातक है, मगर इसके बचाव और सावधानियां बरतने से इसके संक्रमण से बचा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट सामने आये हैं, जिनमें दावा किया गया है कि बकरे के मीट में कोरोना वायरस पाया गया है. अंडा, चिकेन और मछली खाने से कोरोना वायरस फैलता है. विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन और भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि पशुओं से मानव में कोरोना वायरस नहीं फैलता है. मांस-मछली में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन उपलब्ध रहता है, जिससे प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है. पीआइबी के फैक्ट चेक में खुलासा पीआइबी(प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) ने अपने फैक्ट चेक में पाया है कि मटन खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता है. पीआइबी ने यह भी स्पष्ट किया है कि मच्छरों के काटने से भी कोरोना वायरस नहीं फैलता है. पीआइबी ने कोरोना वायरस पर कुछ सही जानकारी साझा किया है, जिसे हम सबको समझने की जरूरत है. ताकि कोरोना वायरस पर पैनिक होने की बजाय हम इसके सही बचाव पर ध्यान देकर इससे संक्रमित होने से बच सकते हैं.

इस संबंध सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने दैनिक जीवन में चिकेन, मटन, मछली और अंडा को शामिल कर रखा है. उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. चिकेन, मटन, मछली और अंडा खाने से कोरोना वायरस फैलने का कोई खतरा नहीं है. यह महज एक अफवाह है. इन बातों का रखें ख्याल-यदि घर से बाहर निकलना पड़े तब लोगों से एक मीटर की दूरी जरूर बनायें-घर आने के बाद हाथों को 20 सेकेंड तक पानी व साबुन से धोएं-बाहर में किसी भी चीज को छूने से परहेज करें-लॉकडाउन के नियमों के सख्ती से पालन करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें