‘मतदान का त्योहार-बिहार है तैयार’ के नारों के साथ चला जागरूकता कार्यक्रम
आगामी 20 मई को मतदान में हर हाल में भाग ले. वॉकथॉन से ‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’ झंडों के माध्यम से सभी लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया.
छपरा (सदर). मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोनपुर में सतरंगी सप्ताह समावेशी व वॉकथॉन का आयोजन गुरूवार को डीएम अमन समीर के निर्देश पर किया गया. इस दौरान सोनपुर के पुल घाट से शुरू होकर कार्यक्रम काली घाट तक चला. इसके माध्मय से जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं तक पहुंचने का पहल किया गया. साथ ही लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए बताया गया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है. ऐसी स्थिति में आगामी 20 मई को आप सभी मतदान में हर हाल में भाग ले. इस वॉकथॉन से ‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’ झंडों के माध्यम से सभी लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया. इस अवसर पर सोनुपर एसडीओ कुमार निशंत विवेक ने सभी को मतदान की शपथ दिलायी. नौका के भी माध्यम से भी आज मतदान के विभिन्न स्लोगनों के साथ मतदान हेतु जागरूकता का कार्य किया गया. कार्यक्रम में शामिल लोगों के हाथ में वोट नाउ का स्लोगन भी आकर्षक रहा. अंत में मतदान का त्योहार बिहार है तैयार के संदेश के साथ इस वॉकथॉन को काली घाट के पास समाप्त किया गया. कार्यक्रम में सीडीपीओ, बीडीओ, एमओ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, सीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी, आइसीडीएस टीम के सभी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है