Chhapra News : कल से शुरू होगी बीएड पार्ट टू फाइनल इयर की परीक्षा

Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीएड पार्ट-टू फाइनल इयर सत्र 2022-24 की परीक्षा कल से शुरू हो रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि बीएड पार्ट टू फाइनल इयर की परीक्षा 15 अक्तूबर से शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 9:40 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीएड पार्ट-टू फाइनल इयर सत्र 2022-24 की परीक्षा कल से शुरू हो रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि बीएड पार्ट टू फाइनल इयर की परीक्षा 15 अक्तूबर से शुरू होगी. यह परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक ली जायेगी. परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय कैंपस स्थित मल्टीपरपस परीक्षा हॉल को केंद्र बनाया गया है. जिसमें छपरा, सीवान व गोपालगंज के बीएड कॉलेज में नामांकित छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. 15 से 19 अक्टूबर तक मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके बाद 23 से 24 अक्तूबरतक कॉलेजों में प्रैक्टिकल व इपीसी-फोर की परीक्षा ली जायेगी. शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया गया है. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है. नकल की रोकथाम के लिए ऑब्जर्वर की टीम भी बनायी गयी है. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में ली जायेगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड पूर्व में ही जारी किया जा चुका है. जो संबंधित कॉलेजों में मिल रहा है.

ये है परीक्षा का शेड्यूल

फाइनल इयर परीक्षा के अंतर्गत 15 अक्तूबर को कोर्स सात बी के तहत पेडायोगी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट पार्ट टू, 16 को कोर्स-8 के अंतर्गत नॉलेज एंड करिकुलम, 17 को कोर्स-9 के अंतर्गत असेसमेंट ऑफ लर्निंग, 18 को कोर्स-10 के तहत क्रिएटिंग एंड इंक्लूसिव स्कूल तथा 19 अक्टूबर को कोर्स 11 के तहत ऑप्शनल कोर्स की परीक्षा आयोजित की जायेगी. प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल संबंधित बीएड कॉलेजों से ही उपलब्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version