बिहार में बनेगा काशी विश्वनाथ जैसा भव्य मंदिर कॉरिडोर, कैबिनेट में लगी मुहर
Bihar News: बिहार सरकार ने सारण जिला में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दी है. यह कॉरिडोर काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर की तर्ज पर बनेगा, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना से सोनपुर में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
Bihar News: बिहार सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में एक अहम फैसला लिया. राज्य सरकार ने सारण जिला में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दे दी है. इस कॉरिडोर का निर्माण काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर की तर्ज पर किया जाएगा, जो धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
कंसल्टेंट चयन की मंजूरी, जल्द शुरू होगी निर्माण प्रक्रिया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस परियोजना के लिए कंसल्टेंट का चयन करने की मंजूरी दी गई है. इस परियोजना से सोनपुर में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की उम्मीद है. इस परियोजना से सोनपुर में धार्मिक पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा. सरकार के इस कदम से बिहार के धार्मिक स्थलों का महत्व और बढ़ेगा, और देशभर से श्रद्धालु इस क्षेत्र में आएंगे.
ये भी पढ़े: शिक्षा विभाग ने 60 शिक्षकों रोका वेतन, जानें क्यों हुई कार्रवाई
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह होगा हरिहरनाथ मंदिर का विकास
बाबा हरिहरनाथ मंदिर का कॉरिडोर काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर की तर्ज पर बनाया जाएगा, जो धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों के रूप में विकसित होगा. इससे सोनपुर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी.