सोमवार को एकमा प्रखंड की माने व मांझी प्रखंड की जैतपुर पंचायत के माफी गांव के लोगों के बीच सड़क निर्माण कार्य को लेकर तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. देखते-ही-देखते दोनों गांवों के लोगों के बीच हिंसक झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मौके पर सीओ राहुल शंकर सहित एकमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों गांवों के लोगों के बीच उत्पन्न आक्रोश को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मामले को शांत कराया, साथ ही अगले आदेश तक ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया. वहीं, सीओ राहुल शंकर के द्वारा क्षेत्रीय राजस्व कर्मचारी को सड़क निर्माण से संबंधित भूमि की सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया. लगभग तीन से चार घंटे तक ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया जा सका. सीओ राहुल शंकर ने बताया कि मांझी प्रखंड की जैतपुर पंचायत के माफी गांव के लोगों के द्वारा गांव से होकर छठ घाट व मंदिर होते हुए एकमा प्रखंड के माने गांव होते हुए संपर्क सड़क का एक ठेकेदार के माध्यम से निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. इस संपर्क सड़क के निर्माण में माने गांव के किसानों के द्वारा अपनी निजी कृषि योग्य भूमि को देने से इनकार किया जा रहा है. हालांकि कुछ स्थानों पर कुछ कथित किसानों मानवता के आधार पर सड़क निर्माण हेतु भूमि देने की बात कही है. वहीं स्थायी सड़क निर्माण कार्य का अधिकांश किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है. ऐसे में सीओ राहुल शंकर बताते हैं कि बिना भूमि को अधिग्रहित किए सड़क निर्माण को पूरा कराया जाना संभव नहीं है. वहीं माने गांव के लोगों द्वारा संपर्क सड़क को किसी दूसरे तरफ से निर्माण कराये जाने के लिए कहा जा रहा है. इसलिए सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हेतु राजस्व कर्मचारी को क्षेत्र की सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है. बताया गया है कि माने गांव होकर माफी गांव तक संपर्क सड़क निर्माण की दूरी लगभग 3 किलोमीटर होगी, जबकि किसी दूसरी तरफ से इस गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जाये, तो इसकी दूरी कम हो सकती है और विवाद की स्थिति भी उत्पन्न नहीं होगी. बताते चलें कि एकमा व मांझी प्रखंड की सीमा पर स्थित मांझी प्रखंड की जैतपुर पंचायत के माफी गांव के लोगों में आज तक संपर्क सड़क निर्माण नहीं होने के कारण आक्रोश व्याप्त है. इसी के चलते बीते सप्ताह आवागमन के लिए सड़क की समस्या को लेकर माफी गांव के लोगों के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नाराजगी जतायी गयी थी. अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष बीते शनिवार को डीएम कार्यालय पहुंचे थे. गांव में सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से वे नाराजगी प्रकट कर बताया था कि सड़क निर्माण नहीं होने व बरसात के दिनों में ग्रामीणों को होने वाली काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गांव में जाने वाली सड़क का अब तक निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में सारण के जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष नाराजगी प्रकट कर अपनी इस समस्या को लेकर आवेदन भी संबंधित अधिकारियों को दे चुके हैं, लेकिन अब तक सड़क निर्माण नहीं होने के कारण फिर से जिलाधिकारी के पास आवेदन लेकर सैकड़ों महिला-पुरुष पहुंचे थे. हालांकि डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम से ग्रामीणों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था. इस समस्या के समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया था. माफी गांव के लोगों का कहना है कि बरसात में लोगों को होने वाली मुसीबत को देखते हुए अभी से ही वे काफी परेशान हैं. क्योंकि, आने-जाने के रास्ते नहीं होने की वजह से लोगों की तबीयत भी खराब होती है, तो उसे खाट पर लाद कर ही अस्पताल ले जाना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है