Chhapra News : पांच पैक्स के चुनाव पर लगी रोक हटी, 28 से होगा नामांकन

Chhapra News : सारण के जिन 05 पैक्सों में चुनाव नहीं हो पाया था वहां चुनाव कराने का आदेश राज्य चुनाव प्राधिकार के द्वारा प्राप्त हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:12 PM

छपरा. सारण के जिन 05 पैक्सों में चुनाव नहीं हो पाया था वहां चुनाव कराने का आदेश राज्य चुनाव प्राधिकार के द्वारा प्राप्त हो गया है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्राधिकार की अधिसूचना संख्या- 1871 दिनांक 18 अक्तूबर द्वारा अन्य पैक्सों के साथ दिए गए कागजात में अंकित पैक्सों के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम अधिसूचित किया गया था. अपरिहार्य कारणों से इन पैक्सों का निर्वाचन कार्यक्रम विभिन्न अधिसूचनाओं द्वारा स्थगित किया गया था. अब उनके लिए नए सिरे से चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जानकारी हो की सारण के पांच पैक्स समेत राज्य के कुल 12 पैक्स पर चुनाव हो रहा है.

चुनाव को लेकर यह मिले निर्देश

प्राधिकार ने चुनाव वाले पैक्सों के मतदाताओं के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार यथा माइकिंग, ढोल पिटवाकर व सरकारी भवनों पर इश्तेहार आदि चिपकाकर करने का आदेश जारी किया है. संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे व इसका अनुपालन प्रतिवेदन 24 दिसंबर तक प्राधिकार को उपलब्ध कराएंगे. मतदान केन्द्र पैक्स गोदाम या कार्यालय से अलग किसी सरकारी भवन में स्थापित किया जाएगा.

जिन्होंने पहले नामांकन कर दिया है वह नहीं करेंगे

जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है, उन्हें पुनः नामांकन पत्र दायर करने की आवश्यकता नहीं होगी. नये अभ्यर्थी नामांकन पत्र दायर कर सकते हैं.

आचार संहिता का करना होगा पालन

निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति अर्थात् 11 जनवरी 2025 तक लागू रहेगी. आदर्श आचार संहिता से संबंधित अनुदेश “सहकारी समितियों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन पदाधिकारियों के लिए हस्तपुस्तिका उपलब्ध करा दी गयी है.

इन पैक्स में चुनाव होगा

– मांझी प्रखंड के ईनायतपुर पैक्स – मांझी प्रखंड के ही कौरूधौरू पैक्स

– मांझी प्रखंड के रामपुर पैक्स

– सदर छपरा प्रखंड के लोहरी पैक्स

– गड़खा प्रखंड के वाजीतपुर पैक्स

यह है चुनाव कार्यक्रम

– सूचना का प्रकाशन 23 दिसंबर- नामांकन 28 और 30 दिसंबर- संवीक्षा की तिथि 31 दिसंबर व एक जनवरी 25

– अभ्यर्थिता वापसी/ प्रतीक आवंटन तीन जनवरी

– मतदान यदि आवश्यक हो तो 10 जनवरी 2025

– मतगणना 10 जनवरी 2025

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version