अगले चार माह तक मानसून के दौरान नदी घाटों से बालू के खनन पर लगी रोक

15 जून के आधि रात से जिले के विभिन्न नदी घाटों पर लाल एवं उजले बालू का खनन बंद हो गया. अब बालू घाटों में बंदोबस्त धारी किसी प्रकार का खनन नहीं करेंगे. उनके द्वारा पूर्व से स्टॉक किए गये बालू को ही बेचना होगा. खनन विभाग के निदेशक ने इस संबंध में समाहर्ता सारण, पुलिस अधीक्षक के अलावें खनन विभाग के जिला स्तर के पदाधिकारियों को पत्र भेजकर पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी मानसून अवधि अर्थात 15 जून से 15 अक्तूबर तक बालू के खनन पर रोक लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:44 PM

छपरा (सदर). 15 जून के आधि रात से जिले के विभिन्न नदी घाटों पर लाल एवं उजले बालू का खनन बंद हो गया. अब बालू घाटों में बंदोबस्त धारी किसी प्रकार का खनन नहीं करेंगे. उनके द्वारा पूर्व से स्टॉक किए गये बालू को ही बेचना होगा. खनन विभाग के निदेशक ने इस संबंध में समाहर्ता सारण, पुलिस अधीक्षक के अलावें खनन विभाग के जिला स्तर के पदाधिकारियों को पत्र भेजकर पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी मानसून अवधि अर्थात 15 जून से 15 अक्तूबर तक बालू के खनन पर रोक लगाया है. जिससे नदियों में रहने वाले जीवों के संख्या में वृद्धि के लिए उपयुक्त मौसम में खनन की इस प्रकिया से कोई क्षति नहीं हो. खान निदेशक ने सभी नदी घाटों पर बालू के खनन पर रोक लगाने के लिए संबंधित थानों को भी इसकी नियमित निगरानी की जरूरत जतायी है. जिससे सिया के अंतर्गत बिहार द्वारा निर्मित पर्यावरणीय स्वीकृति के शर्त का अनुपालन किया जा सके.

सारण में उजले बालू के तीन घाट है बंदोबस्त, के-लाइसेंस वाले करेंगे बिक्री

जिला खनिज विकास पदाधिकारी की माने तो सारण में पहलेजा, डोरीगंज तथा घेघटा, तेलपा घाट की बंदोबस्ती हुई है. जहां बंदोबस्तीधारियों को उजला बालू के खनन व बिक्री की सुविधा दी गयी है. खनन पर प्रतिबंध के बाद वे अपने पास स्टॉक में रखे गये बालू को ही के-लाइसेंस के माध्यम से बेच सकेंगे. सारण जिले में लाल बालू के खनन का कोई घाट नहीं होने के कारण यहां पर बालू के धंधेबाजों के द्वारा नदी मार्ग से सोन नदी से लाल बालू खनन कर लाया जाता है. सरकार द्वारा खनन पर अगले चार महीने के रोक लगाये जाने के बाद निश्चित तौर पर जरूरतमंदों को उजले व लाल बालू को आवश्यक कार्यों के लिए उपयोग हेतु महंगी दर पर खरीदना पड़ेगा. जिला खनीज विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न नदी घाटों पर सरकार द्वारा खनन पर रोक लगाये जाने के बाद प्रशासन व पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी है.

क्या कहते है खनिज विकास पदाधिकारी

सरकार के निर्देश के आलोक में खान एवं भुतत्व विभाग के पत्रांक 23/74 के आलोक में मानसून अवधि में बालू घाटों से बालू का खनन बंद रखने की भी विभाग के साथ-साथ जिला एवं पुलिस विभाग के समन्वय बनाकर नियमित निगरानी की जायेगी. जिससे धंधेबाज नियम के विरूद्ध बालू का खनन नहीं कर सके.

लाल बिहारी प्रसाद

जिला खनिज विकास पदाधिकारी, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version