छपरा शहर में नामांकन अवधि तक बड़े वाहनों के प्रवेश और सवारी वाहनों के परिचालन पर रोक, रूट चार्ट जारी

26 से सारण संसदीय तथा 29 अप्रैल से महाराजगंज के लिए होना है नामांकन, भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने प्रशासन ने उठाया कदम, आज से पांच मई तक नामांकन को लेकर सुबह सात से शाम सात बजे तक लागू रहेगी यह व्यवस्था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:17 PM

छपरा (सदर).

लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 20 सरण संसदीय तथा 19 महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए क्रमश: 26 तथा 29 अप्रैल से नामांकन शुरू होना है. इस दौरान उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों की भारी भीड़ के मद्देनजर छपरा शहर में 26,29,30 अप्रैल एवं दो से पांच मई तक छपरा शहर में भारी भीड़ की संभावना के मद्देनजर बाहर से आने वाले वाहनों को मेथवलिया चौक, ब्रहमपुर चौक, भिखारी ठाकुर चौक पर ही रोकने तथा पुन: वहीं से वापस करने की छपरा शहरी क्षेत्र में भी सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक इन तिथियों को ई रिक्शा, टेम्पु का परिचालन रोकने या मार्ग बदलने का निर्देश डीएम ने दिया है. वहीं नामांकन के दौरान शहर में आने वाले निजी वाहनों के पार्किंग के लिए शहर के न्या उवि छपरा, जगदम कॉलेज तथा विश्वेश्वर सेमिनरी स्कूल छपरा को चिन्हित किया गया है. जिसे शहर में जाम की समस्या नहीं हो. डीएम द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पटना की तरफ से आने वाले सभी सवारी बस मेहिया मेथवलिया चौक होते वहीं से पुन: वापस हो जायेंगी. सीवान, एकमा के तरफ से आने वाली सभी सवारी बस ब्रहमपुर मोड़ तीन मुहानी से होकर, कोपा बसडीला जलालपुर, मैथवलिया चौक होते गंतव्य की ओर जायेंगी. मांझी, रिविलगंज, बनियापुर की तरफ से आने वाली वाहन भी ब्रहमपुर तीनमुहानी व मेथवलिया चौक होते गंतव्य की ओर जायेंगी. इसी प्रकार मढ़ौरा, नगरा, गड़खा, डोरीगंज की ओर से आने वाले सभी वाहन मेथवलिया चौक, भिखारी ठाकुर चौक, नेवाजी टोला चौक तक आने के बाद पुन: गंतव्य की ओर लौट जायेंगी. गांधी चौक के तरफ से शहर की तरफ से शहर की ओर कटहरी बाग हनुमान मंदिर से शहर की ओर तथा राजेंद्र सरोवर से नगरपालिका चौक की तरफ तीन पहिया वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगा. ई रिक्शा, टेम्पु, ब्रहमपुर से शहर की तरफ जहां प्रतिबंधित रहेगा. वहीं शहर में बड़े वाहनों के हर हाल में प्रवेश पर नामांकन अवधि में रोक रहेगी.

ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी दैनिक यात्रियों को होगी परेशानी

नामांकन को ले जिला प्रशासन के द्वारा भले ही शहर से डेढ़ से दो किलोमीटर दूर मेथवलिया चौक, मेहिया बाइपास, ब्रहमपुर तक ही वाहनों के आने की छूट दी गयी है. फलत: ग्रामीण क्षेत्रों यथा, मशरक, मढ़ौरा, गड़खा, बनियापुर, एकमा मांझी की ओर से आने वाले ग्रामीणों को इन स्थानों से उतरकर शहर में दो से तीन किलोमीटर तक पैदल पहुंचना तथा शहरी क्षेत्र में भी ई रिक्शा एवं टेम्पु के परिचालन पर रोक से इस भीषण गर्मी में मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. हर रोज शहर से हजारों की संख्या में ग्रामीण सिविल कोर्ट, समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के अलावें बीमार लोगों के इलाज शिक्षा विभाग आदि विभिन्न विभागों में कार्यों के लिए आते है. जिनके लिए सड़क मार्ग सबसे सुविधा जनक होता है. परंतु, बड़े वाहनों को शहर के बाहर डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर रोकने तथा शहर में भी तीनपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक से यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी. यहीं नहीं शहर में संचालित होने विभिन्न निजी स्कूलों के बच्चों के भी शहर के विभिन्न मार्गों से होकर विद्यालय जाने या विद्यालय से घर लौटने की समस्या होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version