मतदान के बहिष्कार की सूचना पर बीडीओ दें ध्यान : डीएम
आगामी 20 तथा 25 मई को जिले के 3029 बूथों पर होने वाले मतदान के दौरान मतदान दल के कर्मियों के लिए मतदान केंद्र पर भोजन की व्यवस्था भुगतान के आधार पर करायी जायेगी.
छपरा (सदर).
आगामी 20 तथा 25 मई को जिले के 3029 बूथों पर होने वाले मतदान के दौरान मतदान दल के कर्मियों के लिए मतदान केंद्र पर भोजन की व्यवस्था भुगतान के आधार पर करायी जायेगी. मध्याह्न भोजन की रसोइया को सभी मतदान केंद्र से टैग कर आवश्यक तैयारी पूर्व से ही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता हेल्प डेस्क की स्थापना, पांच जार पेयजल की व्यवस्था, शेड की व्यवस्था, बिजली की सॉकेट की व्यवस्था हर हाल में किया जाये. यह निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने चुनाव की अंतिम तैयारियों को लेकर विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं वीडियो के साथ समीक्षा बैठक करते हुए दिये. इस दौरान उन्होंने सभी बीडीओ से बारी-बारी से निर्वाचन तैयारी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बिंदुवार जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में डीएम ने कहा कि सभी बीएलओ के द्वारा मतदाता पर्ची के वितरण का सत्यापन सभी बीडीओ को करने का निर्देश दिया गया. वहीं मतदाता जागरूकता को लेकर चलाये जा रहे घर-घर दस्तक अभियान के मॉनीटरिंग पर भी बल दिया गया. बैठक में डीएम ने कहा कि कहीं से भी मतदान बहिष्कार के घोषणा की जानकारी मिले तो संबंधित बीडीओ स्वयं स्थल पर जाकर मतदाताओं के साथ बैठक कर कारण का पता करें तथा उसके निवारण के लिए अग्रेतर प्रक्रिया की जानकारी देंगे. जिन बीएलओ की ड्यूटी मतदान के लिए लगेगी उनकी जगह संबंधित मतदान केंद्र पर मतदान के दिन के लिए अतिरिक्त बीएलओ को नामित किया जायेगा. 16 मई को सारण संसदीय क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर पर सामान्य व विशेष थैले कराएं उपलब्ध : बैठक में डीएम ने सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि 18 मई को मतदान कर्मियों का रेल ग्राम सोनपुर, आइटीआइ मढ़ौरा तथा जेपीविवि परिसर में बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर योगदान होना है तथा उन्हें सामग्री उपलब्ध कराना है. ऐसी स्थिति में 16 मई तक सारण लोकसभा क्षेत्र से संबंधित सभी डिस्पैच केंद्रों पर सामान्य एवं विशेष थैले की सभी सामग्रियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये. सारण संसदीय क्षेत्र में कुल 1776 बूथों पर मतदान होना है. ऐसी स्थिति में अलग-अलग डिस्पैच सेंटर पर बूथ के अनुसार सामग्री की आपूर्ति करानी होगी. बैठक में डीडीसी प्रियंका रानी, एडीएम पीजीआरओ संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल आदि जिला स्तरीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है