मेला घूमने से निकलने के पहले, जान ले यह ट्रैफिक प्लान, नहीं होगी परेशानी

नवरात्र के अष्टमी, नवमी और दशमी को यदि आप शहर में घूमने के लिए निकलते हैं तो निकलने से पहले पूरी तरह से ट्रैफिक प्लान को जान ले. यह भी जान ले की गाड़ी कहां खड़ा करनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 9:10 PM

छपरा. नवरात्र के अष्टमी, नवमी और दशमी को यदि आप शहर में घूमने के लिए निकलते हैं तो निकलने से पहले पूरी तरह से ट्रैफिक प्लान को जान ले. यह भी जान ले की गाड़ी कहां खड़ा करनी है. कहां तक जा सकते हैं और कहां-कहां आपको रोका जा सकता है. पैदल है तो कोई बात नहीं मस्ती के साथ दशहरा का आनंद लीजिए. लेकिन साथ में वाहन है तो थोड़ा ट्रैफिक प्लान जानकारी रखनी होगी.. इतना ही नहीं रावण वध के दौरान भी पूरी तरह से सतर्कता बरतनी होगी और यह सतर्कता विशेष कर दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया चालकों के लिए होगी. यदि ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करेंगे तो किसी को परेशानी नहीं होगी और यातायात व्यवस्था भी सुलभ रहेगी.

बड़े वाहनों के लिए यह रहेंगे रूट

माझी-रिविलगंज के तरफ से छपरा को आने वाली बड़ी वाहन बरहमपुर चौक से कोपा-एकमा जाने वाली सड़क में विवेकानंद नेशनल पब्लिक स्कूल के सामने से बाईपास सड़क होते हुए उमधा मैथवालिया के रास्ते अपने गंतव्य को जायेगी. कोई भी बस मेथवालिया चौक से शहर के तरफ नहीं जायेगी. सभी बस चौक से 500 मीटर की दूरी बनाकर सड़क किनारे पार्किंग करेंगे .-मलमलिया-बनियापुर के रास्ते आने वाले बस उमधा चौक से मेंथवालिया चौक तक एवं खैरा ,गड़खा, डोरीगंज से आने वाले बस मेंथवालिया चौक तक आयेंगे. फिर वहीं से वापस अपने गंतव्य को जायेंगे. सभी बस चौक से 500 मीटर की दूरी बनाकर सड़क किनारे पार्किंग करेंगे-मेंथेवालिया चौक से फल या सब्जी या एफसीआई गाड़ियां बाजार समिति तक हीं आएंगे बाजार समिति से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी-नेवाजी टोला से रामनगर मठिया मोड़ के तरफ तथा निवाजी टोला से गड़खा डाला गांधी चौक के तरफ बड़ी वाहनों के परिचालन या आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा-भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक के तरफ बड़े वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगातीन पहिया चार पहिया के लिए रूट-साधा डाला ओवर ब्रिज के ऊपर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा, तीन पहिया चारपहिया वाहन शक्ति नगर ,दहियावां टोला जगदम कॉलेज डाला तक जाएगी.

-भिखारी ठाकुर चौक से पुलिस लाइन के पहले हवाई अड्डा मोड़ से हवाई अड्डा तक जाएगी-बरहमपुर चौक से गुदरी बाजार की ओर इन गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा

-उम्दा चौक से मंगाईडीह तक यह गाड़ियां जा सकती हैं उससे आगे नहीं जाएंगे

-इनइ के तरफ से आने वाली निचली रोड में अजाएबगंज तक परिचालन होगा उससे आगे नहीं जाएंगे

यहां गाड़ी खड़ी कर मेला का ले आनंद(पार्किंग)

-शहर के उत्तर में जगदम कॉलेज का मैदान

-शहर के पूरब में छपरा हवाई अड्डा का मैदान

-शहर के पश्चिम में प्रभुनाथ सिंह कॉलेज का मैदान

शहर में छोटे वाहन के लिए बैरियर

-साढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के उत्तरी छोर

-जगदम कॉलेज ढाला के पास मुख्य सड़क पर

-हवाई अड्डा मोड़ से पश्चिम मुख्य सड़क पर

-गड़खा ढाला के पास मुख्य सड़क पर

-मगाईडीह ढाला के पास मुख्य सड़कपर

-अजायबगंज पुल के पास मुख्य सड़क पर

यातायात प्रभावित स्थल और पुलिसकर्मियों का प्रतिनियुक्ति स्थल

बरहमपुर मोड, श्याम चौक, गुदरी बाजार बाहरी मोर, काशी बाजार ,भगवान बाजार थाना मोड, भगवान बाजार स्टेशन चौक, भरत मिलाप चौक, दरोगा राय चौक, कोनिया माई मंदिर ,राजेंद्र सरोवर चौक ,जगदम डाला, मलखाना चौक, शिशुपार्क के सामने, मौलाना मजहरूल हक प्रतिमा स्थल के सामने, नगर थाना चौक, नगर पालिका चौक, हरिमोहन गली के सामने, जोगणिया कोठी, कचहरी स्टेशन के सामने, सलेमपुर चौक, मोना चौक, मेवालाल चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग मोड, खनूआ नाला, साहिबगंज चौक, मिथवलिया चौक, बाजार समिति दुर्गा मंदिर के सामने, मठिया मोड़ पीसीसी मोड , साधा ढाला ओवर ब्रिज के उत्तरी छोर, निवाजी टोला चौक, भिखारी ठाकुर चौक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version