11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर पैसा लेने का आरोप, वीडियो वायरल

सोनपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को फाइल निकालने के नाम पर रुपये देने का प्रयास करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नयागांव

. सोनपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को फाइल निकालने के नाम पर रुपये देने का प्रयास करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक शिक्षा पदाधिकारी से बार-बार गुहार लगा रहा है कि सर पैसा की बहुत जरूरी है. हम आपसे अलग नहीं है, जो बात हमसे हो गई है वह हो गई है. हम आपसे अलग नहीं है. मेरे बच्चे की तबीयत में 25 से 30 हजार रुपये लग गये हैं. सर आज आप काम कर दीजिए. इस वीडियो में शिक्षक अपने एरियर भुगतान का फाइल आगे बढ़ाने के लिए बार-बार बीइओ से आग्रह कर रहा है. वह कुछ रुपये हाथों में लेकर वीडियो को देने का प्रयास कर रहा है और बता रहा है कि एरियर की राशि आते ही वह और रुपये दे देगा. इसी बीच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिक्षक को बता रहे हैं कि आज कई फाइल का निष्पादन किया है. आज यह नहीं हो सकता. बीइओ बार-बार शिक्षक से कह रहे हैं कि कि आप फाइल को रख दीजिए कल आपका काम कर दिया जायेगा. इसे लेकर कुछ शिक्षकों का कहना है कि लगभग एक लाख रुपये का एरियर विभाग के यहां बाकी है. इसके लिए प्रखंड और जिला में रुपए मांगे जा रहे हैं. इस संबंध में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश शाह ने बताया कि उक्त शिक्षक को पत्र जारी कर 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वही इस वीडियो को लेकर शिक्षकों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. शिक्षकों का कहना है कि वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि रुपये देने की बात पर बीईओ को फटकार लगानी चाहिए लेकिन ऐसा कहीं नहीं देखा जा रहा है. बीइओ ने इसका कहीं भी प्रतिकार भी नहीं किया. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को पोल खुद खोलते हुए कहते हैं कि जिला में बिना तीन-चार हजार रुपए लिए काम नहीं होता. कई शिक्षक बता रहे हैं कि वेतन के लिए भी उन्हें रुपए खर्च करने पड़ते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें