Sonepur Fair : हरिहरनाथ महोत्सव में भोजपुरी गायिका देवी की गीत पर झूमे श्रोता
Sonepur Fair : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के अवसर पर आयोजित हरिहरनाथ महोत्सव के दूसरे दिन मशहूर भोजपुरी गायिका देवी ने अपनी प्रस्तुति गणेश वंदना गणपति बप्पा मोरया... से शुरू की
सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के अवसर पर आयोजित हरिहरनाथ महोत्सव के दूसरे दिन मशहूर भोजपुरी गायिका देवी ने अपनी प्रस्तुति गणेश वंदना गणपति बप्पा मोरया… से शुरू की. इसके बाद अपने लोकप्रिय गीतो से लोगों को देर रात तक झूमाए रखा. देवी ने इसके बाद अपने चर्चित भक्ति भोजपुरी गीत निमिया की ढ़ारी मईया…, उसके बाद कोयल गाए भजनिया हो मईया, सुनते खबरिया मईया, आरा में आयरन देवी विराजी, कबो देवी के दर्शन, घिअवा के दिअवा, हो राउर बाघवा, मईया के महिमा, माई के पुजाई, अब के नवराते में मईया आदि भक्ति गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.देवी के साथ आए सहयोगी साथियों ने भी देर रात तक भक्तों को बांधे रखा. इस अवसर पर दूर दराज से भी भोजपुरी प्रेमी कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए थे.कार्यक्रम हरिहरनाथ मंदिर के दक्षिण तरफ आयोजित किया गया था. हरिहरनाथ महोत्सव के दूसरे दिन भी मंच संचालन उद्घोषक संजय भारद्वाज कर रहे थे. गायिका देवी ने अपने सम्बोधन मे कही कि खेल एवं सांस्कृतिक मंत्रालय को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देती हूॅ,साथ ही साथ जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूॅ..इसके पूर्व छपरा की गायिका स्वेता ने भी काले के शिव के मनाईब हो… प्रस्तुत कर लोगो की वाहवाही लूटी.
मेले में नृत्यांगना प्रीति के घुंघरुओं से झंकृत हुआ मंच
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य मंच से गुरुवार की दोपहर दिवाकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत युवा नृत्यांगना प्रीति कुमारी ने कथक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्यांगना प्रीति कुमारी ने सबसे पहले गणेश वंदना पर आधारित भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति की. इसके बाद नृत्यांगना प्रीति कुमारी ने भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी के नोक झोंक पर आधारित गीत छेड़े छेड़े मोहे पर आकर्षक तरीके से भाव नृत्य की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी. इनके साथ तबला पर बिहार के जाने माने तबला वादक रविश कुमार मिश्रा व हारमोनियम पर संजीत कुमार यशस्वी ने शानदार तरीके से संगत कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की. मूलतः मुंगेर जिले के जमालपुर की रहने वाली नृत्यांगना प्रीति कुमार ने कथक नृत्य की शिक्षा बिहार के सुप्रसिद्ध नृत्य गुरु नागेन्द्र मोहिनी जी से ली है. इन्होंने प्रयाग संगीत समिति, प्रयागराज से कथक नृत्य विधा में प्रभाकर की उपाधि प्राप्त की है. नृत्यांगना प्रीति बताती है कि वो अब तक बिहार कई महोत्सव जैसे राजगीर महोत्सव, बौद्ध महोत्सव, सोनपुर मेला महोत्सव, सीतामढ़ी महोत्सव, वैशाली महोत्सव, सीतामढ़ी महोत्सव, कोशी महोत्सव, अंग महोत्सव, लछुआड़ महोत्सव सहित कई सरकारी व गैर सरकारी आयोजनों में कथक नृत्य की प्रस्तुति कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है