सोनपुर: रेल मंडल मुख्यालय परिसर में रेलकर्मी का मिला शव, मुंह में पाया गया कपड़ा, पुलिस मामले की कर रही जांच…

Bihar Crime News: सोनपुर रेल मंडल मुख्यालय परिसर में शुक्रवार की देर रात एक रेल कर्मी का शव संदिग्ध स्थिति में पुलिस द्वारा बरामद की गई है. मृतक इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत था. मृतक की पहचान 55 वर्षीय निमाई चंद्र मंडल के रूप में की गई है

By Abhinandan Pandey | August 3, 2024 1:37 PM
an image

Bihar Crime News: सोनपुर रेल मंडल मुख्यालय परिसर में शुक्रवार की देर रात एक रेल कर्मी का शव संदिग्ध स्थिति में पुलिस द्वारा बरामद की गई है. मृतक इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत था. मृतक की पहचान 55 वर्षीय निमाई चंद्र मंडल के रूप में की गई है. बता दें कि मृतक के मुंह में कपड़ा पाया गया है.

रेल मुख्यालय परिसर में शव पाए जाने की सूचना जैसे हीं रेल कर्मियों को मिली खलबली मच गई. अधिकारी सहित जितने भी कर्मी में थे सभी में खलबली मच गई. बता दें कि कार्यालय परिसर में मॉडल के रूप में खड़ी स्टीम इंजन के पीछे रेलकर्मी का शव संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ था. मृतक के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में पॉलीटेक्निक की छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर की आत्महत्या, सेमेस्टर में लगा था बैक, पुलिस मामले की जांच में जुटी…

घटना की सूचना जैसे हीं रेलवे अधिकारियों को मिली सभी घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद आरपीएफ और हरिहरनाथ थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया. सभी लोग रेलकर्मी को रेल मंडल चिकित्सालय में ले गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हरिहरनाथ थाना प्रभारी स्वर्ण सुप्रिया ने शनिवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराया

Exit mobile version