15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में हथियार लहराते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किए थे पोस्ट, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार…

Bihar Crime News: छपरा में हथियार लहराते सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो डालने के अपराध में सारण पुलिस ने तीन युवक को हिरासत में लिया है. ये अवैध देसी हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो बनाकर पोस्ट किए थे.

Bihar Crime News: छपरा में हथियार लहराते सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो डालने के अपराध में सारण पुलिस ने तीन युवक को हिरासत में लिया है. ये अवैध देसी हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो बनाकर पोस्ट किए थे. जिसके बाद साइबर पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस द्वारा इनके ऊपर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई है. इसकी जानकारी एसपी कुमार आशीष द्वारा दी गई.

बता दें कि तीनों युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. जिनकी पहचान प्यारेपुर गांव निवासी विकाश कुमार उम्र 19 वर्ष, सरेया गांव निवासी प्रिंस कुमार उम्र 19 वर्ष, और लौवा खुर्द निवासी रंजन कुमार उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: पहले देश के बड़े-बड़े कॉलेजों के बारे में बताया, फिर एडमिशन के लिए फॉर्म भरने के नाम पर ओटीपी मांगा, उड़ा लिए 2.3 लाख रुपए…

अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर विडिओ और फोटो किए थे पोस्ट

ये सभी लड़के 19, 20 साल की उम्र के हैं और अवैध हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. जिसके एवज में सारण पुलिस ने इनलोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है. बता दें कि साइबर थाना पेट्रोलिंग टीम द्वारा युवकों को चिह्नित किया गया और बनियापुर थाना ने इनकी गिरफ्तारी की है.

ये भी पढ़ें: अब क्यूआर कोड के जरिए आप प्राइवेट स्कूलों की खंगाल सकेंगे कुंडली, राज्य के 11 हजार स्कूलों में लगाए गए क्यूआर कोड…

सारण एसपी ने क्या कहा ?

सारण एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बनियापुर थाना को व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोटो मिली थी. जिसमें दो युवकों ने अपने हाथ में एक देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस लिए थे. सत्यापन में पाया गया कि फोटो में दिख रहे युवकों की पहचान विकास कुमार और प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.

उसके बाद बनियापुर थाना ने छापेमारी कर इन दोनो युवकों को गिरफ्तार की. इन दोनो युवकों से पूछताछ के क्रम में एक अन्य युवक रंजन कुमार का नाम आया. जिसको गिरफ्तार कर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस गिरफ्तार कर इनके ऊपर कार्रवाई कर रही है.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर खरगे का बयान आया सामने, कह दी ये बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें