Bihar Dengue: छपरा. शहर के अधिकतर मुहल्ले में बरसात व बाढ़ का पानी जमा होने के बाद अब मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. ऐसे में मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने एंटी लार्वा छिड़काव को लेकर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने इसके लिए कुल आठ टीमों का गठन किया है. हर टीम में एक-एक प्रवेक्षक है. वहीं एंटी लार्वा छिड़काव कार्य की मॉनिटरिंग के लिए दो नोडल अधिकारी भी बनाये गये हैं. शहर के सभी 45 वार्डों को आठ जोन जून में बांट दिया गया है. यही आठों टीम अलग-अलग मुहल्ले में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करेगी. जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके. मेयर ने बताया कि जिन इलाकों में इस समय जल जमाव की स्थिति बनी हुई है.
मुहल्लों से निकाला जा रहा है जमा हुआ पानी
जल निकासी का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. कई जगहों पर पंप लगाकर भी पानी की निकासी करायी गयी है. वहीं बाजार वाले इलाकों में जहां पहले से कीचड़ जमा है. वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी करवाया गया है. उन्होंने बताया कि शहर के जिन मुहल्लों में बाढ़ का पानी समाया था. वहां से अब पानी पूरी तरह निकल गया है. खनुआ के अधिकतर रास्ते खोल दिये गये हैं. वहीं सभी मुहल्ले में डेंगू के संभावित चुनौतियों से निबटने के लिए फॉगिंग कराने का निर्देश भी दिया गया है. एंटी लार्वा छिड़काव कार्य की मॉनिटरिंग के लिए सुमित कुमार व संजीव कुमार मिश्रा को नोडल बनाया गया है. लोग नगर निगम में आवेदन देकर भी या सीधे संबंधित अधिकारियों को संपर्क कर या अपने वार्ड पार्षद से बात कर भी एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग संबंधित कार्य करवा सकते हैं.
कई मुहल्लों में मच्छर का है प्रकोप
शहर के कई ऐसे रिहायशी इलाके हैं. जहां बीते कई महीनो से बरसात का पानी जमा है. वहीं हाल ही में बाढ़ का पानी भी शहर में आया था. जिसके बाद इन मुहल्लों की स्थिति और भी नारकीय हो गयी है. शहर के रामलीला मठिया के आसपास के जितने भी कॉलोनी हैं. वहां नाल अभी तक नहीं बना है. जिस कारण यहां खाली जमीनों में महीना से पानी इकट्ठा है. जो सड़कर बदबू दे रहा है. मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है. काशी बाजार, तेलपा, इंद्रपुरी, मोहन नगर, रावल ओला आदि इलाकों में भी नाला निर्माण नहीं होने से यहां बरसात के पानी की निकासी नहीं हो रही है. पानी आसपास के खाली जमीनों में जमा है. जिससे मच्छर पनप रहे हैं.