Loading election data...

छपरा में गंगा और सरयू का बढ़ा जलस्तर, शहरी इलाकों में घुसा पानी, निचले इलाके में बसे लोग पलायन को मजबूर

Bihar Flood News: बिहार के कई जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. इसी क्रम में सारण में भी बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. गंगा और सरयू का जलस्तर बढ़ने के बाद गुरुवार को सारण स्थित जेपी के गांव सिताबदियारा का जिला मुख्यालय से भी सम्पर्क टूट गया है.

By Abhinandan Pandey | September 19, 2024 11:47 AM
an image

Bihar Flood News: बिहार के कई जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. इसी क्रम में सारण में भी बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. गंगा और सरयू का जलस्तर बढ़ने के बाद गुरुवार को सारण स्थित जेपी के गांव सिताबदियारा का जिला मुख्यालय से भी सम्पर्क टूट गया है. बता दें कि सारण के मांझी की सीमा से सटे यूपी के चांद दियर पुलिस चेकपोस्ट के पास मांझी- बैरिया रोड एनएच 31 की मुख्य सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. सारण से आप अभी यूपी सड़क से नहीं जा सकते हैं. सड़क संपर्क भंग हो चुका है. बिहार से यूपी जाने वाले कई वाहन बीच रास्ते में फंसे हुए हैं.

कलेक्ट्रेट परिसर में भी घुसा बाढ़ का पानी

इधर छपरा शहर की बात की जाए तो सलेमपुर व मौना चौक सब्जी मंडी तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. शहर के म्युनिसिपल चौक, नगर निगम और यहां तक की कलेक्ट्रेट परिसर में भी पानी प्रवेश कर चुका है. शहर के कई मुख्य सड़कों पर नाला के माध्यम से बाढ़ का पानी घुसने लगा है.

Also Read: नवादा में दबंगों ने दलित बस्ती को फूंका, अपराधियों ने गोलीबारी भी की, इलाके में दहशत का माहौल

छपरा-बलिया रेलखंड पर भी बाढ़ का खतरा

शहर का साहेबगंज बाजार, मौना चौक सब्जी मंडी का इलाका, सलेमपुर, बूटन बाड़ी, सोनार पट्टी समेत अन्य हिस्सों में भी बाढ़ का पानी फैलने लगा है. जानकारी के मुताबिक छपरा-बलिया रेलखंड पर भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मांझी – बकुल्हा स्टेशन के बीच रेल लाइन वाले बांध में रिसाव शुरू है.

निचले इलाके के लोग पलायन को मजबूर

नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ का पानी पूरे शहर को तबाह कर दिया है. सोनार पट्टी घाट, सीढ़ी घाट, रावल टोला घाट, दहियावां आदि निचले इलाके में बसे लोग अपने सामान के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं. वहीं गुरुवार की सुबह में शहर के सरकारी बाजार, मौना चौक, सोनारपट्टी, राहत रोड, सलेमपुर रोड़, करीम चौक, अजायबगंज,नवीगंज सहित कई मोहल्ले में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से काफी लोग परेशान नजर आ रहे हैं.

Bihar Land Survey से जुड़े सभी सवालों का मिलेगा जवाब, पटना में होगी दो दिवसीय कार्यशाला

Exit mobile version