Loading election data...

Bihar: छपरा में बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग, वकील पिता और पुत्र की मौत

Bihar: छपरा शहर में सरेराह बुधवार की सुबह अपराधियों ने वकील पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

By Ashish Jha | June 12, 2024 10:13 AM
an image

Bihar: छपरा. शहर में सरेराह बुधवार की सुबह अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. इस घटना में वकील पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मेथवालिया निवासी अधिवक्ता पिता राम अयोध्या राय और उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील राय कचहरी जा रहे थे. इस दौरान में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. उनको अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची हुई है और जांच में जुटी है. वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तनाव का माहौल हो गया है. विस्तृत खबर का इंतजार है.

वकीलों में आक्रोश, काम बंद

जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीसीएस स्कूल और दूधिया पुल के पास पट्टीदारों से आपसी विवाद में आज सुबह गोलीमार कर अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. बाइक पर सवार हो कर दोनों लोग छपरा सिविल कोर्ट आ रहे थे. मेथवलिया गांव के रहनेवाले अधिवक्ता राम अयोध्या राय पूर्व में एपीपी भी रह चुके हैं. उनके पुत्र सुनील राय पिता के साथ ही कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे. हत्या के बाद से वकीलों में काफी आक्रोश है. वकीलों ने घटना पर शोक जताते हुए न्यायिक कार्य आज बंद कर दिया है. विधिमंडल के महासचिव अमरेंद्र सिंह ने इस बारे में पत्र भी जारी किया है. सदर अस्पताल में काफी संख्या में वकील जुटे हुए हैं.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बारे में लोगों का कहना है कि दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर कोर्ट के लिए निकले थे तभी बाइक सवार पांच अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस दौरान दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम दे कर अपराधी बाइक से सीधे बिंद टोलिया की तरफ फरार हो गए. हालांकि कुछ लोगों नेउन्हें पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन सभी अपराधी भागने में सफल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हत्या का कारण प्रारम्भिक तौर पर पट्टीदार के साथ आपसी विवाद ही बताया है, लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, जाने कब देगा मॉनसून दस्तक

पहले भी हुआ था हमला

घटनास्थल से कारतूस के कई खोखे भी मिले हैं. उधर घटना की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं की टीम ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटनास्थल व सदर अस्पताल पहुंच कर मुफस्सिल पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी ली. छपरा सदर अस्पताल पहुंचे घर वाले की चीख-पुकार से मातम की स्थिति बनी हुई है. दो साल पहले भी इन पर हमला किया गया था जिसमें कनपट्टी से गोली छूती हुई निकल गयी थी और ये बाल-बाल बचे थे. इनके भतीजे को उस दौरान गोली लगी थी जिसमें वे जख्मी हो गए थे.

Exit mobile version