सोनपुर IDBI बैंक लूट कांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख में 9 लाख बरामद

Bihar News: बिहार के सारण जिला में बीते बुधवार को सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार स्थित आइडीबीआई बैंक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 19.75 लाख की लूट दिनदहाड़े कर ली थी

By Anshuman Parashar | August 23, 2024 7:24 PM

Bihar News: बिहार के सारण जिला में बीते बुधवार को सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार स्थित आइडीबीआई बैंक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 19.75 लाख की लूट दिनदहाड़े कर ली थी. जिसके बाद से पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए महज 36 घंटे के अंदर ही कांड का उद्भेदन करते हुए लूट में शामिल पांच अपराधियों को 9 लाख 31 हजार 200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.

एसपी ने क्या बताया

इस मामले में एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सोनपुर डीएसपी नवल किशोर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर लूट में शामिल अपराधियों को सोनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पहला मधुबनी जिले के बेनीपट्टी डुमरा गांव का रमेश चौधरी है जो वर्तमान में सोनपुर के पहलेजा शाहपुर, मोड बाइपास में रहता है.

दूसरा देवानंद राय जहांगीरपुर वार्ड नंबर एक का निवासी है. गिरफ्तार अपराधियों में धीरज कुमार व चुन्नू कुमार सोनपुर के जहांगीर पुर का रहने वाला है. जबकि पांचवा अपराधी गोलू कुमार सोनपुर गंगाजल का रहने वाला है.

Also Read: नालंदा में डायरिया से 3 बच्चों की मौत, दर्जन से अधिक बीमार

छापेमारी में बरामद सामान

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की गयी रकम के 9 लाख 31 हजार 200 रुपये के साथ-साथ दो देसी लोडेड पिस्टल, मैगजीन, एक देसी कट्टा,नचार जिंदा कारतूस वह लूट में प्रयुक्त की गयी अपाची मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. वहीं इनके पास से एक स्विफ्ट कार व छह मोबाइल को भी बरामद किया गया है.

पुलिस पदाधिकारियों को रिवॉर्ड मिलेगा

एसपी ने बताया कि घटना का इतने कम समय में उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को रिवॉर्ड भी दिया जायेगा. छापेमारी दल में सोनपुर एसडीपीओ नवल किशोर, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, सुजित कुमार, साकेत बिहारी, नीरज कुमार यादव, कुन्दन कुमार, अमित कुमार पाठक, रंजीत कुमार सिंह, चंदन कुमार, विनय कुमार व सोनपुर थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

रिपोर्ट- विकास कुमार

Next Article

Exit mobile version