18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: छपरा में बीच सड़क पर गुस्साए हाथी ने खिलौने की तरह पलटी कार, जान बचाकर भागा कार सवार

Bihar News: छपरा में एक हाथी ने अचानक तांडव शुरू कर दिया. हाथी ने कार को कुचलने की कोशिश करने लगा लेकिन हाथी के मालिक ने किसी तरह उसे काबू में किया और उसे जुलूस से निकालकर दूर ले जाया गया.

Bihar News: बिहार के सारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर एक हाथी ने खिलौने की तरह कार को उठाकर पलट दी. कार में सवार चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा. इस घटना के बाद से अफरा-तफर मच गयी. यह घटना छपरा के एकमा की बतायी जा रही है. पागल हाथी की करतूत वहां मौजूद लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, छपरा के एकमा में दशहरा जुलूस में शामिल होने के लिए एक हाथी पहुंचा हुआ था. इसी बीच हाथी ने अचानक तांडव मचाना शुरू कर दिया. सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. पागल हाथी ने एक कार को इस तरह से उठाकर पटका जैसे मानो खिलौना वाली कर हो. हाथी ने कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि कार सवार किसी तरह गाड़ी से निकलकर भागने में सफल रहे.

Also Read: Bihar News: पटना के बिहटा प्रखंड में तीन जगहों पर जला रावण, ड्रोन से रखी गई लोगों पर निगरानी

हाथी ने कार को कुचलने की कोशिश करने लगा लेकिन हाथी के मालिक ने किसी तरह उसे काबू में किया और उसे जुलूस से निकालकर दूर ले जाया गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि हाथी पर कुल चार लोग बैठे हुए थे. जिसमें दो बच्चे थे. पागल हाथी की करतूत वहां मौजूद लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें