29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बाइक सवार बदमाशों ने सोनपुर के IDBI बैंक में की दिनदहाड़े लूट, 20 लाख किये पार

Bihar News: बिहार के सारण में सोनपुर के IDBI बैंक में लूट की घटना सामने आई है. जिसमे तीन बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से लगभग 20 लाख रुपये लूट लिए .

Bihar News: बिहार के सारण में सोनपुर के IDBI बैंक में लूट की घटना सामने आई है. जिसमे तीन बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से लगभग 20 लाख रुपये लूट लिए . जानकारी के मुताबिक करीब 1 बजे हुयी घटना

सोनपुर के गोलाबाजार स्थित आइडीबीआई बैंक से दिनदहाड़े बदमाशों ने बुधवार को करीब 19 लाख रुपये लूट लिये. दो बाइक पर सवार पांच-छह बदमाशों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गये. एक अपराधी तो पैदल फरार होने में कामयाब रहा.प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक में पहुंचते ही हथियार का भय दिखाकर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया.कुछ ही मिनट में लगभग 19 लाख रुपये लूट कर बदमाश आसानी से फरार हो गये.इसके बाद उनके भागने के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशो ने लगातार चार बार फायरिंग की.

20 लाख से ज्यादा की हुई लूट

बताया जा रहा है कि सारण के सोनपुर में गोलबाजार के पास स्थित IDBI बैंक को बदमाशों ने लूट लिया. करीब 1 बजे अपाची से तीन असलहा धारी बदमाश आये. बैंक से पैसे लूट कर भाग गए. बैंक कर्मियों के अनुसारअपराधियों ने लगभग 20 से 30 लाख रूपये लूट लिए. लूट करने के बादअपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची

लोगों में अफरा तफरी का माहौल

सोनपुर 1
Bihar news: बाइक सवार बदमाशों ने सोनपुर के idbi बैंक में की दिनदहाड़े लूट, 20 लाख किये पार 3

घटना के बाद  बैंक में अफरातफरी मच गयी और लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. डीएसपी ने आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच अभियान शुरू करवा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार एक गार्ड को संदेह के आधार में हिरासत में रखा गया है. घटना दिन के 12:43 बजे की है.

यह भी पढ़े : Bharat Bandh: भारत बंद का पटना में दिखा व्यापक असर, डाकबंगला चौराहा बना रणक्षेत्र, पुलिस वालों ने भारत बंद समर्थको पर किया लाठी चार्ज

पुलिस ने क्या कहा

सोनपुर १११
Bihar news: बाइक सवार बदमाशों ने सोनपुर के idbi बैंक में की दिनदहाड़े लूट, 20 लाख किये पार 4

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई है.मौकेपर पहुंचे DSP और थानाध्यक्ष ने बैंक के अन्दर की सघन जाँच की. CCTV को भी चेक किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा CCTV में सब रिकार्ड है. करीब 12:43 मिनट पर सोनपुर के गोलबाजार में लूट हुई है जिसमे अपराधियों ने करने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

यह भी पढ़ें आरक्षण मुद्दे को लेकर पटना में दिखा भारत बंद का असर, फुलवारी शरीफ संपतचक गौरीचक में हाईवे जाम, प्रदर्शन आगजनी एवं तोड़फोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें