Bihar News: छपरा में रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, शरीर पर है गोली के निशान…

Bihar News: छपरा जिला के एकमा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक के पीठ पर गोली के निशान मिले हैं. मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के रणजीत सिंह के रूप में की गई है.

By Abhinandan Pandey | December 10, 2024 2:53 PM

Bihar News: छपरा जिला के एकमा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक के पीठ पर गोली के निशान मिले हैं. मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबराही गांव निवासी रत्नेश्वर सिंह के पुत्र रणजीत सिंह के रूप में की गई है. जो सोमवार की शाम से लापता था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक रंजीत हैदराबाद में रहकर नौकरी करता था. एक महीने पहले शादी में शामिल होने के लिए घर छुट्टी लेकर आया हुआ था. एकमा स्टेशन से जीआरपी पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हत्या के स्पष्ट कारणों की जानकारी अभी नहीं प्राप्त हुई है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

परिजनों का कहना है कि किसी करीबी व्यक्ति द्वारा फोन करके एकमा में बुलाकर हत्या को अंजाम दिया गया है. हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए अपराधियों ने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. रेलवे ट्रैक से गुजर रही अवध असाम एक्सप्रेस के चालक ने शव देखकर एकमा स्टेशन मास्टर को सूचित किया. जिसके बाद जीआरपी द्वारा शव को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

Also Read: जयमाला स्टेज पर दूल्हे को लड़खड़ाते देख दुल्हन ने किया शादी से इनकार, दरवाजे से लौटाई बरात

पुलिस ने क्या कहा?

जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि एकमा रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया गया है. जिसके शरीर पर जख़्म के निशान हैं. परिजनों ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को ट्रैक पर फेंके जाने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस सभी मामलों पर गहनता से जांच कर रही है. जल्दी पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version