Bihar News: इंटर की परीक्षा देने पहुंची युवती प्रेम की परीक्षा में हुई पास, एग्जाम सेंटर से निकलते ही प्रेमी संग लिए सात फेरे

Bihar News: इंटर की परीक्षा देने पहुंची युवती प्रेम की परीक्षा में पास हो गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद युवती ने अपने प्रेमी से मामा के घर चलने की बात कही. लेकिन जब प्रेमी वहां पहुंचा तो कहानी ने मोड़ ले लिया.

By Radheshyam Kushwaha | February 13, 2025 5:00 AM

Bihar News: सोनपुर के रामसुंदर दास महिला महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने पहुंची एक युवती ने न सिर्फ इंटर परीक्षा दी, बल्कि प्रेम की परीक्षा में भी सफल होकर अपने प्रेमी संग सात फेरे ले लिये. परीक्षा केंद्र से निकलते ही युवती को पहलेजा घाट स्थित राम जानकी मंदिर में विवाह के बंधन में बंधते देखा गया.

दोनों पिछले दो वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे

जानकारी के अनुसार, दिघवारा थाना क्षेत्र के रायपट्टी निवासी राजीव कुमार का दरियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आना-जाना था. इसी दौरान उसकी पहचान एक युवती से हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गयी. दोनों पिछले दो वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे. परीक्षा के दिन युवती ने राजीव को अपने घर बुलाया और फिर उसे परीक्षा केंद्र तक छोड़ने को कहा.

दोनों की मंदिर में करायी गयी शादी

परीक्षा समाप्त होने के बाद उसने राजीव से अपने मामा के घर चलने की बात कही. लेकिन वहां पहुंचते ही कहानी ने मोड़ ले लिया. युवती के परिजनों ने राजीव को गाड़ी में बैठाया और पहलेजा घाट स्थित राम जानकी मंदिर ले गये. जहां दोनों की शादी करा दी गयी. शुरुआत में राजीव ने इस शादी का विरोध किया, लेकिन बाद में वह विवाह के लिए तैयार हो गया. इस अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा इलाके में जोर-शोर से हो रही है.

Also Read: Bihar News: औरंगाबाद में इंसानियत हुआ शर्मसार, कचरे के ढेर में फेंका मिला नवजात का शव

Next Article

Exit mobile version