Loading election data...

बिहार में अब IAS-IPS के नाम पर ठगी, SP की फर्जी आईडी बनाकर ऐंठे पैसे, पुलिस ने हरियाणा से उठाया

Bihar News: बिहार में सारण एसपी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाले युवक को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक लोगों से पैसे की मांग करता था. युवक की गिरफ्तारी हरियाणा के मेवात से की गई है.

By Abhinandan Pandey | November 25, 2024 9:33 AM
an image

Bihar News: बिहार में सारण एसपी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाले युवक को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक लोगों से पैसे की मांग करता था. युवक की गिरफ्तारी हरियाणा के मेवात से की गई है. जानकारी के अनुसार 5 अगस्त 2024 को सारण एसपी कुमार आशीष के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर युवक द्वारा फर्नीचर बेचे जाने के नाम पर लोगों से पैसे की मांग की गई थी.

हरियाणा का रहनेवाला है साइबर ठग

जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार की है. युवक की पहचान हरियाणा के मेवात जिला के फिरोजपुर झिरका थाना अंतर्गत महू गांव निवासी जाकिर पिता हसन खान के रूप में की गई है. यह जानकारी साइबर डीएसपी अमन ने प्रेसवार्ता कर दी है.

फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर करता था खेल

साइबर अपराधी एसपी के फर्जी अकाउंट से उनके म्युचुअल फ्रेंड्स को रिक्वेस्ट भेजता था. रिक्वेस्ट भेजने के बाद साजिश के तहत लोगों से पैसे की मांग करता था. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने एसपी कुमार आशीष को दी. जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए साइबर सेल को निर्देशित किया.

Also Read: अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है, पार्टी को राजद बना दिया है… जानिए कार्यकर्ता पर क्यों बरसे प्रशांत किशोर

गिरफ़्तारी के लिए चार दिन चला सर्च अभियान

साइबर सेल ने स्पेशल टीम बनाकर गंभीरता से जांच की. जिसके बाद युवक को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए सारण पुलिस के पांच लोगों की टीम मेवात में चार दिन तक सर्च अभियान चलाया. पकड़ा गया आरोपी अनपढ़ बताया जा रहा है.

Exit mobile version