Loading election data...

Bihar News: यार्ड में खड़ी ट्रेन की बोगियों से काटते थे तार, रेलवे की संपत्ति चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार

Bihar News: सारण में रेलवे की संपत्ति चुराने वाले गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए. ये चोर यार्ड में खड़ी ट्रेनों की बोगियों से तार काटते थे. इस गिरोह के दो चोर फरार हो गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 25, 2024 2:30 PM

Bihar News: वाराणसी मंडल के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार द्वारा गठित टास्क टीम, आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन की बोगियों के नीचे लगे अंडर गियर कॉपर वायर और रेलवे लाइन के किनारे लगे सिग्नल वायर को कटाकर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को यार्ड से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. दो अन्य चोर मौके से फरार हो गये.

यार्ड के समीप चेकिंग के दौरान धराए चोर

गिरफ्तार चोर छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेंद्र स्टेडियम स्थित कुष्ठ कॉलोनी का मो मुस्तकीम का पुत्र मो. इरफान तथा गडखा थाना क्षेत्र के नारायण चौक अंसारी मुहल्ला निवासी मो. मनान का पुत्र मो. अजीज है. इस संदर्भ में सीआइबी के उप निरीक्षक संजय राय ने बताया कि आपराधिक गतिविधि की सूचना पर यार्ड के समीप चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम मे दोनों को तीन प्लास्टिक बोरियों और एक पिट्ठू बैग में कटाकर और चुराकर रखे गये विभिन्न साइज और गेज के कुल 40 टुकड़े रेलवे कोचों के नीचे लगने वाले अंडरगियर इलेक्ट्रिक कॉपर वायर टुकड़ों,10 पेंड्रॉल क्लिप, चाकू और पिलास के साथ रात्रि मे गिरफ्तार किया गया. जबकि इनके दो अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे.

ALSO READ: बिहार के सांसद को दुबई-सऊदी से मिल रही धमकी, बयान से बवाल के बीच डीएम-एसपी ने फ्लैग मार्च निकाला

दोनों फरार अभियुक्त का नाम भी सामने आया

पूछताछ के क्रम में उन लोगों ने दोनों फरार अभियुक्त का नाम बताया है. जिसमे भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कुष्ठ कॉलोनी का दिलशाद उर्फ हाथी व मैना शामिल है. फरार दोनों आरोपितों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पुलिस उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है. बरामद और जप्त रेलवे संपत्ति की कुल कीमत करीब 35900 रुपये बतायी जाती है.

तीन टीम ने मिलकर की कार्रवाई

गिरफ्तार करने वाली टीम में आरपीएफ के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक विशाल, सहायक उप निरीक्षक व टास्क टीम के आदित्य प्रकाश सिंह, सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा, सीआइबी के सहायक उप निरीक्षक बृज सुन्दर कुमार, हेड कान्सटेबल हेमंत कुमार, मदन राम, कान्सटेबल विजय प्रताप सिंह, विनोद कुमार, रामकृपाल यादव, संजय यादव व दिलीप कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version