Bihar News: बिहार में दरोगा साहब का बड़ा कारनामा, सैंकड़ों लीटर शराब के साथ हुए गिरफ्तार
Bihar News: बिहार पुलिस के एक दरोगा को 121 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. दरोगा जी अपनी मंगेतर के साथ कार में सफर कर रहे थे. जब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उन्हें रोका और कार की तलाशी की तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. यह घटना उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के जमुआ बांध के पास की है.
Bihar News: बिहार पुलिस के एक दरोगा को 121 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. दरोगा जी अपनी मंगेतर के साथ कार में सफर कर रहे थे. जब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उन्हें रोका और कार की तलाशी की तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. यह घटना उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के जमुआ बांध के पास की है. पुलिस ने अवैध शराब के बारे में पूछताछ की तो दरोगा जी ने अपनी शादी में इस्तेमाल करने की बात कही.
पुलिस को इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी
घटना उस समय सामने आई जब पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर जा रहा है. उत्तर प्रदेश में बलिया जिला में जमुआ बांध के पास पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की और दरोगा की कार को रोक लिया. तलाशी लेने पर पुलिस को 121 लीटर शराब मिली, जिसमें विभिन्न ब्रांड की शराब और बीयर शामिल थी. शराब की इतनी बड़ी मात्रा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. दरोगा की मंगेतर भी कार में मौजूद थी, जिससे मामला और जटिल हो गया.
गिरफ्तार दरोगा की पहचान
गिरफ्तार किए गए दरोगा की पहचान बिहार के सारण जिले के निवासी रवि किशन परासर के रूप में हुई है. जो बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. पुलिस की जांच में दरोगा ने कहा कि यह शराब वह अपनी शादी में इस्तेमाल करने के लिए ले जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इसे अवैध शराब की तस्करी मानते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़े: गोपालगंज में रिश्तेदारी से लौटते वक्त नदी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने क्या कहा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अवैध शराब के बढ़ते कारोबार की एक कड़ी हो सकती है, क्योंकि बिहार में शराबबंदी लागू है और शराब के सेवन या तस्करी पर सख्त पाबंदी है. फिलहाल पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. इस घटना से स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल गर्म है, क्योंकि एक पुलिस अधिकारी की संलिप्तता ने इसे और संवेदनशील बना दिया है.