24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू माफियाओं के खिलाफ बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार, 6 ट्रक जब्त, वसूले गए 9.32 लाख रुपये

सारण में पुलिस ने बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर छह बालू लदे ट्रक जब्त किये गये. सात धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Sand Mafia: सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डीएम अमन समीर के साथ एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस पुलिस कार्रवाई में बालू लदे छह ट्रकों को जब्त किया गया. इस दौरान इन ट्रकों से 2785 सीएफटी पीला बालू बरामद किया गया. साथ ही बालू का अवैध कारोबार करने वाले सात कारोबारी को गिरफ्तार भी किया गया है.

अलग-अलग थानों में 4 प्राथमिकी दर्ज

जिला खनिज विकास पदाधिकारी राज बिहारी प्रसाद के अनुसार डोरीगंज थाना क्षेत्र में तीन, मशरक, परसा, छपरा मुफस्सिल में एक-एक ट्रक जब्त किया गया. वहीं सात धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. डोरीगंज में तीन, मुफस्सिल में दो, मशरक, परसा में एक-एक शामिल है. कुल 9,31,875 रुपये जुर्माने की वसूली की गयी. छापेमारी टीम में सदर एसडीपीओ राज किशोर सिंह के अलावा स्थानीय सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे. इस संबंध में खनन निरीक्षक अश्विनी कुमार द्वारा चार प्राथमिकियां अलग-अलग थानों में दर्ज करायी गयी हैं.

बालू खनन पर लगी है रोक

विभाग के निर्देश के आलोक में पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से एक जून से 31 अक्टूबर तक नदियों या उनके किनारों पर पीले या सफेद बालू के खनन पर रोक लगा दी गई है. वहीं, पूर्व में निकाले गए और भंडारण किए गए लाल या पीले बालू को ही के-लाइसेंस के आधार पर बेचा जाना है. लेकिन, बालू माफिया नदी के उस पार से पीला बालू लाकर जिले के रिविलगंज, छपरा सदर, डोरीगंज से लेकर दिघवारा, सोनपुर के विभिन्न घाटों पर बालू का अवैध कारोबार कर रहे हैं. विभिन्न स्थानों से सफेद बालू का भी खनन कर कारोबार किया जा रहा है.

Also Read: सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा, बैराज के 29 गेट खोले गए, बढ़ी तटबंधों की निगरानी

लगातार चलाया जा रहा अभियान

जिला खनिज विकास पदाधिकारी के अनुसार विभागीय निर्देश के आलोक में प्रतिबंध के बावजूद बालू का खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें