Bihar Train News: पूर्वोत्तर रेलवे के कई प्रमुख ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट में हुआ परिवर्तन, यात्रा करने से पहले जरूर देखें चार्ट

Bihar Train News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग किया गया है. इन कार्यों के पूरा हो जाने से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी और गाड़ियों के विलम्बन में कमी आयेगी.

By Radheshyam Kushwaha | October 13, 2024 7:05 PM

Bihar Train News: छपरा. रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य व कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरे लाइन के परिप्रेक्ष्य में डोमिनगढ़ स्टेशन पर 14 से 25 अक्टूबर तक प्री-नान इंटरलॉकिंग कार्य तथा 26 एवं 27 अक्टूबर को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग किया गया है. जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन कार्यों के पूरा हो जाने से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी. गाड़ियों के विलम्बन में कमी आयेगी.

गोरखपुर से चलेगी ये ट्रेनें

गाड़ियों की गति बढ़ेगी तथा यात्री जनता की मांग के अनुरूप अतिरिक्त गाड़ियां चलायी जा सकेंगी. गोरखपुर से 15 से 23 अक्टूबर तक तथा 25 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. लखनऊ से 15 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली 12530/12529 लखनऊ पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. छपरा से 16 से 25 अक्टूबर तक चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं छपरा एक्सप्रेस, ग्वालियर से 16 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

बरौनी से चलेगी ये ट्रेनें

बरौनी से 17 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, ग्वालियर से 16, 20, 23 एवं 27 अक्टूबर को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. बरौनी से 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी, सहरसा से 15 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली 04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. इसके अलावे आनन्द विहार टर्मिनस से 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. छपरा कचहरी से 13 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस, गोमती नगर से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

Also Read: Bihar News: कैमूर में फल लदे पिकअप से 198 कार्टून शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन

बरौनी से 14 से 16 एवं 23 से 27 अक्टूबर, तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं बनारस-प्रयागराज जं-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा. नयी दिल्ली से 13 से 15 तथा 22 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं-बनारस-वाराणसी जं.औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नही रहेगा.

दरभंगा से चलेगी ये ट्रेनें

दरभंगा से 14 से 16 एवं 23 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं-बनारस-प्रयागराज जं-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा. नयी दिल्ली से 14 से 16 तथा 23 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 02570 नयी दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं-बनारस-वाराणसी जं-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

बरौनी से चलने वाली ट्रेनें

बरौनी से 17 से 22 अक्टूबर तक चलने वाली 02563 बरौनी-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा. नयी दिल्ली से 16 से 21 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

Next Article

Exit mobile version