Chhapra News : पटेढ़ा में बाइक सवार अपराधियों ने भूजा दुकानदार को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर
Chhapra News : खैरा थाना क्षेत्र के गढ़देवी स्थान पटेढा के समीप सोमवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने शौचकर के लौट रहे भुजा दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के गढ़देवी स्थान पटेढा के समीप सोमवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने शौचकर के लौट रहे भुजा दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान पटेढा गांव निवासी स्व. देवानंद साह के पुत्र 35 वर्षीय संतोष कुमार साह के रूप में की गयी है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में भय का माहौल है. घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार साह सुबह शौच के बाद घर की ओर लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पीछे से उन पर गोली चला दी. गोली लगते ही संतोष सड़क किनारे बालू पर गिर गए. हमलावर पटेढा चौक होते हुए मढ़ौरा की तरफ फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल संतोष को उठाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा के रामपुर कला में भर्ती कराया.व हां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार पंडित ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया. छपरा में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पटना भेजा गया है. वहीं घायल संतोष की माँ ने एक स्थानीय व्यक्ति पर रंगदारी न देने के कारण उनके बेटे पर हमला करवाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उक्त व्यक्ति पहले भी रंगदारी की मांग कर चुका था और संतोष के मना करने पर धमकी दी थी. हालांकि सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि संतोष का भुजा की दुकान पर एक व्यक्ति से तू-तू मैं-मैं हुई थी, जिसके बाद यह घटना हुई. हालांकि पुलिस अभी इस विवाद की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच कर रही है और क्षेत्र के चौक चौराहों के विभिन्न दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी खंगाल रही है. यहां बताते चले कि समाचार प्रेषण तक घायल का फर्द बयान नहीं आया था. वहीं इस घटना के संबंध में खैरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष छत्तीस प्रसाद सिंह ने कहा कि मामले की प्रत्येक बिंदु पर गहराई से जांच की जा रही है. फिलहाल घायल व्यक्ति अस्पताल में इलाजरत है और खतरे से बाहर है, पुलिस मामले की हर बिंदु से जोड़कर तहकीकात कर रही है. क्षेत्र के दुकानों और घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी फुटेज को खंगाल रही है ताकि अपराधी को गिरफ्तार किया जा सके.
प्रसव के बाद महिला की मौत परिजनों ने जताया आक्रोश
छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के हरदन बसु लेन स्थित निजी नर्सिंग होम में बीती रात्रि प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसलपुरा गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी रेखा देवी बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेखा देवी को प्रसव पीड़ा के बाद इस नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां प्रसव के उपरांत महिला की मौत हो गयी. जबकि उसके द्वारा जन्मे बच्चे को भी भर्ती कराया गया है. जिसकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. हालांकि सेवा सदन के कर्मियों द्वारा महिला को एंबुलेंस बुलाकर उसे पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन गड़खा में परिवार वालों को जब शक हुआ तो स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से जांच कराया गया तो पाया गया कि उसकी मौत हो चुकी है. जिसके बाद परिजन काफी उग्र हो गये और जमकर हो-हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लेकिन, देर रात्रि होने के कारण जिलाधिकारी के आदेश पर शव का पोस्टमार्टम देर रात्रि एक बजे कराया गया. वहीं इस घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है