Chhapra News : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

Chhapra News : थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव के पास एसएच 90 मुख्य मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक चालक एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:41 PM

मशरक. थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव के पास एसएच 90 मुख्य मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक चालक एक युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सक संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.

मृतक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला महुली गांव निवासी 25 वर्षीय सेराज अहमद के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव निवासी जमालुद्दीन अंसारी के पुत्र असगर अली के रूप में हुई है. दोनों पोखरेड़ा गांव से मशरक होते हुए डोइला महुली गांव जा रहा थे कि ट्रक ने टक्कर मार दी.

ग्रामीणों से किया सड़क जाम

घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि आये दिन यहां दुर्घटना होते रहती है. लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. सड़क जाम हो जाने से करीब आधे धंटे तक आवागमन बाधित रहा. थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान गयी जान

तरैया.

थाना क्षेत्र के गंडार शिव मंदिर के समीप अज्ञात बाइक की ठोकर से घायल युवक की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के भतीजा सचिन कुमार के फर्द बयान के आधार पर अज्ञात बाइक चालक पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे चाचा मिथलेश राय घर से सामान खरीदने तरैया बाजार आ रहे थे कि गड़ार शिव मंदिर के समीप तरैया की तरफ से बाइक चालक तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए आकर ठोकर मार कर फरार हो गया. सूचना पाकर ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अपने चाचा को इलाज के लिए लेकर पीएमसीएच पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version