एकमा. एकमा थाना क्षेत्र में एकमा-परसागढ़ रोड से पूरब एकमा गांव की तरफ स्थित एक किराना सह परचून दुकान पर चलती बाइक से दो बदमाशों ने फायरिंग की और फरार हो गये. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. गोली दुकान में बैठे दुकानदार और उसके पुत्र के पास नहीं पहुंच कर दीवार से जा टकराई. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. दुकान के संचालक व आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद जांच-पड़ताल में जुट गयी. आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला जा रहा है. दुकानदार मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपनी दुकान पर अपने पुत्र शिवम कुमार के साथ बैठे हुए थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो एकमा-परसागढ़ सड़क से एकमा गांव जाने वाली सड़क से होकर चेहरे पर गमछा लपेटे हुए उसकी दुकान से होकर एकमा गांव की तरफ गए. कुछ ही देर के बाद चलती बाइक से दो बदमाशों ने दुकानदार को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी और परसागढ़ रोड की तरफ फरार हो गए. पुलिस ने खोखे बरामद किये है. साथ ही क्षतिग्रस्त दीवार का भी अवलोकन किया. इसके एक दिन पूर्व मंगलवार की शाम हंसराजपुर स्थित एक हार्डवेयर दुकानदार शंभू सिंह के ऊपर भी बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई थी. जिसमें दुकानदार बाल-बाल बच गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है