27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर हवलदार से दिनदहाड़े दो लाख की लूट कर भागे अपराधी

थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दो लाख रुपये की राशि निकालकर ले जा रहे थे

दिघवारा. थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दो लाख रुपये की राशि निकालकर ले जा रहे बिहार पुलिस के रिटायर हवलदार से बुधवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिया और चलते बने. घटना लगभग साढ़े 11 बजे दिन की है. पीड़ित व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के राइपट्टी निवासी 75 वर्षीय रामबच्चन बैठा के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक श्री बैठा पारिवारिक काम से रुपया निकालने सेंट्रल बैंक की शाखा गये थे. जहां से राशि निकालकर लौटने के क्रम में वे एक थैला में रुपया रखकर अपने घर की तरफ लौट रहे थे, तभी सहारा इंडिया बैंक की शाखा के सामने पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी झपट्टा मारते हुए थैला लेकर आमी की तरफ भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने पीछा किया, मगर अपराधी भाग खड़े हुए. घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने दिघवारा पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर दिघवारा थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित व्यक्ति से घटनास्थल की जानकारी प्राप्त की. उधर पुलिस ने बैंक परिसर और रास्ते में लगे सीसीटीवी को खंगालते हुए अपराधियों की शिनाख्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

बैंक परिसर से ही रिटायर जवान की हो रही थी रेकी, अचानक झपट्टा मार थैला ले भागे अपराधी

घटना के बाद के सीसीटीवी फुटेज को देखने से ऐसा मालूम होता है कि रिटायर हवलदार के बैंक परिसर में राशि निकालने जाने के बाद अपराधी ने उनकी रेकी शुरू कर दी थी और राशि निकालने के बाद जब वह थैला में राशि लेकर अपने घर की तरफ लौट रहे थे, तभी एनएच 19 सड़क पर सड़क किनारे पहले से घात लगाकर बैठे दो बाइक सवार पीछे से झपट्टा मारकर उनके हाथों से रुपये का थैला लेकर चलते बने. बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा दृश्य कैद हो गया है. बिना नंबर की गाड़ी से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बाइक चलाने वाला अपराधी टोपी पहने हुए था, जबकि बाइक पर पीछे बैठा अपराधी हेलमेट लगाये हुए था. अपराधियों ने भीड़-भाड़ वाले जगह पर उक्त घटना को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज दिया है.

दो बैंकों से राशि की निकासी करने वाले अब आधा दर्जन से अधिक लोगों को बनाया जा चुका है निशाना

ऐसी बात नहीं है कि बुधवार को अपराधियों द्वारा दो लाख की लूट की घटना कोई नयी बात है. पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ राशि की लूट की घटना हो चुकी है. इन लोगों को अपराधियों ने तब निशाना बनाया जब वे लोग बैंक से राशि की निकासी कर अपने घर या बाजार लौट रहे थे. ऐसा माना जाता है कि बस स्टैंड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं चकनूर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा से राशि निकाल कर जाने वाले ग्राहकों पर अपराधियों की विशेष नजर रहती है और इन दोनों बैंकों से राशि की निकासी करके लौटने वाले कई लोगों को अब तक अपराधी अपना निशाना बना चुके हैं. इन दोनों बैंकों में कई बार रुपये बदलने को लेकर अपराधी दर्जन भर से अधिक ग्राहकों को चूना लगाकर फरार भी हुए हैं. ऐसे अपराधी बुजुर्ग ग्राहकों को अपना निशाना बनाते हैं. पुलिस की गश्ती टीम के मुस्तैद रहने के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देते हैं. राशि लूटने की अधिकांश घटना एनएच 19 पर होती है. जहां से अपराधियों को भागने का मौका मिल जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें