8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : सोनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलचक के समीप दो कारों की टक्कर में भाजपा नेता की मौत, पत्नी और चालक घायल

Chhapra News : सोनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलचक गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो बलेनो कार की टक्कर में एक कार में सवार एक दंपति समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में इलाज के क्रम में पति की मौत हो गयी जबकि घायल पत्नी व चालक इलाजरत है.

दिघवारा. छपरा हाजीपुर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर सोनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलचक गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो बलेनो कार की टक्कर में एक कार में सवार एक दंपति समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में इलाज के क्रम में पति की मौत हो गयी जबकि घायल पत्नी व चालक इलाजरत है. मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर शर्मा टोला निवासी व वरिष्ठ भाजपा नेता 52 वर्षीय विनय शर्मा के रूप में हुई है. वहीं इस दुर्घटना में उनकी पत्नी 48 वर्षीया चंदा देवी के अलावे गांव का ही एक कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है.

मिली जानकारी के मुताबिक शर्मा मंगलवार को अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ इलाज के लिए अपनी कार से पटना जा रहे थे. इसी बीच इस्माइलचक गांव के समीप उनकी कार की दूसरे अनियंत्रित कार से टक्कर हो गयी. इस घटना में शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सोनपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में उन्हें पटना के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. जैसे ही मौत की खबर मृतक के गांव पहुंची वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया था.

सदर मंडल भाजपा के थे वरिष्ठ नेता

घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष व सोनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह, नरेंद्र सिंह पुटून, मनोज सोनी समेत भाजपा के कई नेताओं ने मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया. परिजन शव के घर पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. उनके दो पुत्र रंजन शर्मा व गुंजन शर्मा व बेटी नेहा शर्मा को भी पिता की मौत की खबर भेज दी गयी. बता दें कि शर्मा सदर मंडल भाजपा के एक वरिष्ठ नेता थे व भाजपा के सक्रिय व समर्पित कार्यकर्ता में उनकी गिनती होती थी. उनके निधन पर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सदर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, रवींद्र सिंह, गोपालजी सिंह, पूर्व मुखिया राकेश सिंह, कमलेश दूबे, युगल किशोर, अमरेंद्र चौरसिया, राममूर्ति, रौशन मिश्रा, मोहन सिंह सरीखे दर्जनों लोगों ने शर्मा के असामयिक मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें