Bihar Politics: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की बढ़ी जिम्मेदारी, 31 सांसदों की समिति की करेंगे अध्यक्षता

Bihar Politics: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी को लोकसभा और राज्यसभा के 31 सांसदों वाली जल संसाधन स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने पहले भी वर्ष 2018 में इस समिति की अध्यक्षता की है.

By Anand Shekhar | September 28, 2024 5:53 PM

Bihar Politics: बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजीव प्रताप रूडी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें लोकसभा और राज्यसभा के 31 सांसदों वाली जल संसाधन स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. रूडी ने संसदीय सौंध स्थित समिति के कार्यालय में अध्यक्ष का प्रभार ग्रहण कर लिया है. अपने संसदीय जीवन की छठी पारी में वे दूसरी बार इस पद के लिए चुने गए हैं. इसके पहले 2018 में इस समिति की अध्यक्षता कर चुके हैं. रूडी पहली बार उर्जा समिति के अध्यक्ष बने थे.

मंत्रालय को मार्गदर्शन करना समिति का कार्य

जल संसाधन समिति संसद की स्थायी समितियों में से एक है, जिसके अंतर्गत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धार का काम आता है. शुक्रवार को अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद रूडी ने विभाग के सचिव और निदेशक के साथ बजट पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि समिति का मूल काम संबंधित मंत्रालय को मार्गदर्शन प्रदान करना है.

यह समिति विभिन्न अनुदान मांगों पर विचार करती है और उन पर रिपोर्ट तैयार करती है. समिति उन बिलों की भी जांच करती है, जिनमें समिति को संदर्भित किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं इस समिति के अंतर्गत आती हैं, जिनका क्रियान्वयन और भविष्य की योजना भी यही समिति बनाती है.

संसाधन विभाग के तहत सारण में 7,000 करोड़ रुपये की योजना

रूडी ने कहा कि सारण में जल संसाधन विभाग के तहत 7,000 करोड़ रुपये की योजना का क्रियान्वयन चल रहा है. इससे न केवल किसानों को सिंचाई में मदद मिलेगी, बल्कि नमामि गंगे योजना के तहत जल निकासी और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में भी मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics : हम जिसके साथ रहते हैं उसे… CM नीतीश से मिलने के बाद बोले अशोक चौधरी 

भाजपा नेताओं ने दी बधाई

रूडी के जल संसाधन स्थाई समिति के अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी एवं हर्ष की लहर है. उन्होंने सांसद को बधाई प्रेषित किया है. जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह एवं महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि सांसद को उक्त पद मिलने से सारण के विकास की गति बढ़ेगी.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में बारिश से कोसी-सीमांचल में बिगड़े हालात

Next Article

Exit mobile version