24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी लोकप्रियता से भाजपा वाले घबरा गये हैं : तेजस्वी

तेजस्वी बोलें- इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर देश में एक करोड़ लोगों को स्थायी नौकरी दी जायेगी. ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर देंगे.

मढ़ौरा/अमनौर. देश के प्रधानमंत्री मंहगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करते. छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में अपने दस वर्षों के कार्यकाल में यहां क्या किया है इस पर नहीं बोले. अगले पांच वर्षों के कार्यकाल में क्या करने वाले हैं, इस पर भी नहीं बोले. भाजपा वाले सिर्फ झूठ बोलते हैं. छपरा के लिए कुछ नहीं किया. राजद समर्थित इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॅा रोहिणी आचार्य के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मढ़ौरा एवं अमनौर में राजद के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उक्त बातें कहीं. मढ़ौरा थाना के समीप चीनी मिल के मैदान में आयोजित चुनावी समारोह को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी लोकप्रियता से भाजपा वाले घबरा गये है. बीजेपी सीट बचाने के लिए यहां चुनाव प्रचार में बीस हेलिकॉप्टर को उतारा है. मेरा एक ही हेलिकॉप्टर सब पर भारी है. कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आ रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं, असम के मुख्य मंत्री आ रहे हैं, लेकिन जनता नरेंद्र मोदी के प्रभाव में नहीं आने वाली है. यहां अपने पिता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव जी को जीवन दान देने वाली बेटी मेरी बहन डॉ रोहिणी आचार्य को जीताने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ मैंने तय किया है इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर देश में एक करोड़ लोगों को स्थायी नौकरी दी जायेगी. ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर देंगे. सेना में अग्निवीर योजना को खत्म कर पूर्व की भांति उन्हें स्थायी नौकरी दी जायेगी. गरीब परिवार के बेटियों को हर साल एक लाख रुपये दिया जायेगा. पांच सौ रुपये में गैस का सिलिंडर दिया जायेगा. दो सौ यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी. गरीबों को दस किलो अनाज फ्री दिया जायेगा. इसके पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मढ़ौरा के औद्योगिक विकास में स्थानीय सांसद सह भाजपा प्रत्याशी को बाधक बताया और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जाति धर्म से उपर उठकर जीताने की अपील किया. इस अवसर पर राजद के स्थानीय विधायक जितेंद्र राय, सुधांशु रंजन, मुकेश सहनी, मुंद्रिका राय, मिथलेश राय, परमात्मा राय, शीला राय, मुन्ना ठाकुर सहित दर्जनों नेतागण मौजूद रहे. वहीं अमनौर की सभा को संबोधित करने वालों में वीआइपी के मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, एमएलसी मुन्नी रजक, उर्मिला ठाकुर,राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, सिपाही लाल महतो, शैलेंद्र प्रताप सिंह, मकेर प्रमुख अभिषेक कुमार राय, प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना चौहान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें