24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद कार्यकताओं के जोश पर भारी रही बीजेपी कार्यकर्ताओं की रणनीति

सारण संसदीय लोकसभा क्षेत्र से राजीव प्रताप रूडी चुनाव जीतने में सफल रहे और उन्होंने जीत का हैट्रिक पूरा किया.

अकिलपुर जैसे अपने गढ़ में भी हारा राजद तो रामपुर आमी में बीजेपी को मिली बंपर लीड नगर क्षेत्र में रूडी का बेहतर रहा प्रदर्शन, रोहिणी को मिला उम्मीद से कम वोट दिघवारा के 10 पंचायतों में से 5 में रूडी तो 5 में रोहिणी आचार्य को मिली बढ़त दिघवारा. सारण संसदीय लोकसभा क्षेत्र से राजीव प्रताप रूडी चुनाव जीतने में सफल रहे और उन्होंने जीत का हैट्रिक पूरा किया. इस जीत के बाद दिघवारा के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी रिजल्ट की चर्चा तेज हो गयी है और दोनों दलों के समर्थक जीत व हार पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.चुनाव में बीजेपी और राजद को मिले वोटों की तस्वीर भी साफ हो गयी है.दोनों दलों के प्रत्याशियों को मिले वोट पर गौर करें तो यह स्पष्ट रूप से दिखता है कि राजद के कार्यकर्ताओं के जोश पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं की रणनीति भारी पड़ी और जिसका परिणाम रहा कि रूडी सारण में कमल खिलाने में कामयाब रहे. नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डों में रूडी को ही लीड मिली तो प्रखंड के 10 पंचायतों में से पांच पंचायतों में बीजेपी के कार्यकर्ता कमल खिलाने में सफल रहे. इस चुनाव में यह भी देखने को मिला कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपने कैडर वोटर वाले क्षेत्रों में ज्यादे समय नहीं दिया और उन क्षेत्रों में विशेष फील्डिंग की जो राजद का गढ़ माना जाता है. यही वजह रही कि राजद को उन क्षेत्रों में भी हार का सामना करना पड़ा जो उसका सेफ जोन एरिया माना जाता है. इतना ही नहीं बीजेपी ने उन वोटरों को भी अपना बनाया जिसपर कभी राजद अपना एकाधिकार समझता था. चिराग के एनडीए में आने के बाद दलित का एक बड़ा वर्ग एनडीए की तरफ शिफ्ट हुआ जिसका लाभ बीजेपी को मिला तो जदयू के वोटरों ने भी अपने गिले शिकवे भूलकर कमल को खिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आमी में मिली बंपर लीड तो अकिलपुर में भी बीजेपी को मिली बढ़त प्रखंड के 10 पंचायत में से पांच पंचायतों में बीजेपी को बढ़त मिली तो वहीं पांच पंचायतों में राजद का बढ़त रहा. बीजेपी का सबसे बेहतर परफॉर्मेंस रामपुर आमी पंचायत का रहा जहां उसे 2095 वोटों की बढ़त मिली. इसमें बोधाछपरा बूथों की बढ़त अहम रही.इतना ही नहीं राजद का गढ़ माने जाने वाले गंगा पार के अकिलपुर पंचायत में भी बीजेपी को 889 मतों का लीड मिला.यहां आजादी के बाद पहली बार बिजली की आपूर्ति,मुफ्त अनाज और प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं का बीजेपी को लाभ मिला.10 पंचायतों में जिन पंचायतों में बीजेपी को लीड मिली उसमें त्रिलोकचक, मानूपुर,बरुआ, अकिलपुर और आमी शामिल है तो कुरैया,बस्तीजलाल, शीतलपुर,हराजी और शीतलपुर पंचायतों में आरजेडी को बढ़त मिली. दिघवारा प्रखंड क्षेत्र में बीजेपी को 28812 मत मिले तो वहीं राजद को 25459 मतों से संतोष करना पड़ा. इस तरह दिघवारा प्रखंड में बीजेपी को 3433 मतों की महत्वपूर्ण लीड मिली जो रूडी की जीत में मददगार बनी. नगर पंचायत क्षेत्र में भी बीजेपी को वोटरों ने स्वीकारा,मिली 1564 मतों की लीड नगर के 18 वार्डों के 20 बूथों पर हुए चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा तो राजद में उम्मीद के मुताबिक मत नहीं मिलने से निराशा हाथ लगी.नगर क्षेत्र में राजद का उम्मीद के अनुसार वोट नहीं मिलना भी हार का कारण बना.नगर के बूथों पर बीजेपी को 7083 व राजद को 5519 मत मिले.इस तरह नगर क्षेत्र में बीजेपी को अपेक्षाकृत बढ़त मिली जो बाद में निर्णायक साबित हुआ. दिघवारा प्रखंड में मिले वोटों का ब्योरा पंचायत- शीतलपुर बीजेपी- 1933 राजद-2399 पंचायत- बस्तीजलाल बीजेपी- 1660 राजद-2413 पंचायत- कुरैया बीजेपी- 1641 राजद-1916 पंचायत- त्रिलोकचक बीजेपी- 1874 राजद-1305 पंचायत- बरुआ बीजेपी-2292 राजद-1403 पंचायत- अकिलपुर बीजेपी- 3336 राजद-2868 पंचायत- मानूपुर बीजेपी- 1952 राजद-1746 पंचायत- आमी बीजेपी- 3218 राजद-1123 पंचायत- हराजी बीजेपी- 2037 राजद-2567 पंचायत- झौवा बीजेपी- 1866 राजद-2200 नगर पंचायत दिघवारा(20 बूथ) बीजेपी – 7083 राजद – 5519 बीजेपी(कुल वोट) 28892 राजद(कुल वोट) 25459 बीजेपी (लीड) 3433

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें