22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : शहर को जलजमाव से मुक्त करने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार

Chapra News : बरसात में छपरा शहर डूबे नहीं और किसी सड़क या मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति पैदा नहीं हो इसे लेकर नगर निगम ने मंगलवार को कार्य योजना की ब्लूप्रिंट तैयार कर ली.

छपरा. बरसात में छपरा शहर डूबे नहीं और किसी सड़क या मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति पैदा नहीं हो इसे लेकर नगर निगम ने मंगलवार को कार्य योजना की ब्लूप्रिंट तैयार कर ली. अब जल्द ही इस पर अमल भी शुरू हो जायेगा. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वप्रथम नगर आयुक्त ने सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार से सभी 40 मुख्य नालों की सफाई 15 फ़रवरी से शुरू करने का आदेश दिया. सभी नालों के आउटलेट की सफाई के लिए पांच स्पेशल टीम बनायी जायेगी. सफाई टीम के माध्यम नालो के आउटलेट की सफाई करायी जायेगी. एजेंसी को यह जिम्मेदारी दी गयी. प्रभारी उप नगर आयुक्त सह नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार के द्वारा तेल नदी वाले रूट में पूर्व में बने हुये ड्रेन की सफाई 15 फ़रवरी से शुरू करा दी जायेगी. इसके लिए सफाई निरीक्षक चंद्रमोहन को दायित्व सौंपा गया. यह सफाई कार्य 06 पोकलेन की सहायता से करायी जाएगी. नगर आयुक्त ने खनुआ नालो के आउटलेट की सफाई कराने के लिए बुडको के सिविल इंजीनियर को आवेशित किया. सभी मुख्य नालों को नवनिर्मित हस्ट्रांम ड्रेनेज़ मे जोड़ने के लिए आदेश दिया गया. सभी सफाई निरीक्षक को आदेश दिया गया की निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी नालों की सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे.

ड्रेनेज के ऊपर अतिक्रमण, तो टूटेंगे

नालों के ऊपर जिस एरिया में अतिक्रमण किया गया उसकी सूची सभी सफाई निरीक्षक दें दे. ताकि नाले की उड़ाही मे कोई दिक्कत नहीं होंगी. नगर आयुक्त ने सभी सफाई निरीक्षक को कहा गया की जिस वार्ड या रोड पर जलजमाव और आउटफाल है उसकी लिस्ट अभिलंब उपलब्ध करा दें, ताकि नालों की सफाई कराने मे कोई दिक्कत नहीं हो. असगर अली सफाई निरीक्षक के द्वारा बताया गया की सढ़ा ढाला के नीचे मछली बाजार से लेकर कचहरी स्टेशन तक नालों की सफाई कराना अतिमत्त्वपूर्ण है जिसकी सफाई पहली प्रथमिकता होंगी .

नगर आयुक्त का दावा इस बार नहीं होगी परेशानी

नगर आयुक्त ने आगामी मानसून के पहले शहर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए सारी तैयारी पूरी कर लेने का आदेश दिया है. नालों की उड़ाही की जा रही है जिसका परिणाम सभी शहरवासियों को मिलेगा. मानसून मे इस बार जलजमाव नहीं हो इसलिए पहले से सभी एजेंसी व पदाधिकारी के साथ बैठक कर एक एक कार्य बिंदु पर निर्णय ले लिया गया है.

जिलाधिकारी के आदेश का करना होगा पालन

सभी नालों की सफाई के लिए जिलाधिकारी के आदेशानुसार पालन किया जा रहा है. इस बार शहर को जलजमाव से मुक्त करने के लिए प्लान के अनुसार कार्य किया जा रहा है. निगम क्षेत्र के सभी नालों की वर्गीकरण किया जायेगा. ए ग्रेड का नाला को मुख्य नाला, बी ग्रेड का नाला जो नाला मुख्य नालों से निकलता है और सी ग्रेड के नालों को वार्ड में बने नालों को दिया जायेगा. सभी मुख्य नालों को दूधिया पोखर में जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है. जिससे शहर के जलजमाव को पूर्ण रूप से मुक्त किया जा सके. बैठक में नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय, प्रभारी उप नगर आयुक्त सह नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु,बुडको सिविल इंजीनियर, सफाई एजेंसी मैनेजर प्रवीण कुमार, सफाई निरीक्षक, संजय कुमार, असगर अली, अखिलेश राय, सुमित राय, चंद्रमोहन यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें