14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण में छात्रों से भरी नाव मही नदी में पलटी, ग्रामीणों की तत्परता से बची 20 बच्चों की जान

सारण में शुक्रवार को बच्चों से भरी एक नाव किनारे पर पहुंचने के पहले ही पलट गई. जिससे करीब 20 बच्चे नदी की धारा में बहने लगे. तभी स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को बचा लिया.

Saran News: सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव के पास शुक्रवार की सुबह छात्रों से भरी एक नाव माही नदी में पलट गई. नाव पर सवार करीब 20 स्कूली बच्चे माही नदी की तेज धारा में बहने लगे. लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से समय रहते उन्हें बचा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद नदी के दोनों तरफ अफरा-तफरी मच गई. बच्चों के शिक्षक और अभिभावक बच्चों का हाल जानने के लिए परेशान दिखे.

अनियंत्रित होकर पलटी नाव

कुरैया पंचायत के पुरुषोत्तमपुर व विशुनपुर समेत कई गांवों के करीब 20 बच्चे मही नदी पार कर आदर्श मध्य विद्यालय, निजामचक आ रहे थे. इसी बीच उक्त घाट तक पहुंचने से पहले बच्चों से लदी नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी और देखते ही देखते सभी स्कूली बच्चे मही नदी के पानी में बहने लगे. बाद में नाव पर सवार अन्य लोगों के अलावे स्थानीय लोगों समेत उच्च व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने तत्परता दिखाते हुए पानी में डूब रहे सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पानी में डूबने से कपड़ा गीला हो जाने के कारण बच्चे शुक्रवार को अपने अपने वर्ग में शामिल नहीं हो सके. कई बच्चों को घाट से ही अभिभावक लेकर लौट गए.

लंबे समय से पुल बनवाने की मांग

पुरुषोत्तमपुर उन्हचक के बीच मही नदी पर पुल बनवाने को लेकर लंबे समय से स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से महागठबंधन सरकार में अपनी मांगों को रखा था, लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देकर मांग पूरी नहीं की जा सकी. अब लोगों को एनडीए सरकार से उम्मीद है.

Also Read: बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, आपदा प्रबंधन ने जारी की चेतावनी और हेल्पलाइन नंबर

जलस्तर बढ़ने से बढ़ जाता है खतरा

इस गांव के पूरब सोनपुर प्रखंड अधीन शोभेपुर डुमरी के बीच एक पुल व पश्चिम में दिघवारा प्रखंड अधीन कनकपुर शीतलपुर के बीच मही नदी पर एक दूसरा पुल बना हुआ है. इन दोनों पुल के बीच की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है. हर दिन बच्चों को नाव से मही नदी पार कर स्कूल पहुंचने की मजबूरी होती है. नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा बढ़ जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें