मांझी. एक जनवरी को रहस्यमय ढंग से लापता बच्चे का शव शुक्रवार के दिन घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर पानी भरे गड्ढे से बरामद हुआ. मृतक बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र के कबीरपार मठिया गांव निवासी अनोज भारती के इकलौते पुत्र आठ वर्षीय उज्ज्वल कुमार के रूप में की गयी. बच्चे का शव मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर आगजनी की और मुख्य मार्ग जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस वैन पर बांस से प्रहार कर उसे क्षतिग्रस्त भी किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ राजकुमार ने मौके पर पूरे मामले की जानकारी ली.परिजनों ने की थी काफी खोजबीन
जानकारी के अनुसार कबीरपार मठिया गांव निवासी अनोज भारती का आठ वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार भारती एक जनवरी की शाम अपने दरवाजे पर से ही रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की और उसके नहीं मिलने पर गुमशुदगी की शिकायत मांझी थाने में दर्ज करायी थी. गुमशुदगी के तीसरे दिन पानी भरे गड्ढे में किसी ग्रामीण की नजर उपलते हुए शव पर पड़ी. फिर ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाला तो उसकी पहचान मृतक उज्ज्वल कुमार के रूप में हुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने एकमा-मांझी पथ के कबीरपार गांव के समीप सड़क पर शव को रखकर आवागमन को घंटों बाधित कर दिया.
माता-पिता का का इकलौता चिराग था उज्ज्वल
उज्ज्वल माता-पिता का इकलौता चिराग था. उसकी मां व दादी दोनों दिव्यांग है. चलने फिरने में दोनों असमर्थ है. मां पूनम देवी और दादी दोनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. छात्र की मौत की सूचना मिलने पर ननिहाल से दर्जनों लोग पहुंच गये. नहिहाल में लोगो का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. नये साल पर बेटे के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पिता अनोज भारती भी पंजाब से घर के लिए निकल गये थे. वह पंजाब में रहकर निजी कंपनी में काम करते थे. तीसरे दिन जब पिता घर आये तो पुत्र की हत्या को देखकर बेहोश हो गये.एसडीपीओ, एसपी सहित कई थानों की पुलिस पहुंची
छात्र की शव मिलने के बाद सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ टू राज कुमार, एकमा सर्कल इंस्पेक्टर बीके सिंह, सीओ सौरभ अभिषेक के अलावा दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार, एकमा के थानाध्यक्ष उदय कुमार के अलावा रसूलपुर, रिविलगंज, जनता बाजार की पुलिस घटना स्थल पहुंची.आक्रोशित ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष की बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को एसडीपीओ काफी समझाने बुझाने की कोशिश की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है