मकेर. गंडक नदी में सोमवार को किशोर के डूबने के 24 घंटे बाद शव गंडक नदी के रेवा घाट से पुलिस ने मंगलवार की सुबह शव गंडक से बरामद किया. शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक किशोर मकेर थाना क्षेत्र के पुरषोत्तमपुर गांव निवासी अखिलेश राय का 13 वर्षीय पुत्र दिपांशु कुमार बताया जाता है. मालूम हो कि छठ पूजा के अंतिम दिन सोमवार को दोस्तों के साथ स्नान करने के क्रम में दादी और माता के आखों के सामने डूबने लगा. बच्चा को बचाने में ग्रामीण के द्वारा काफी प्रयास किया गया, लेकिन गंडक नदी में ज्यादा पानी की बहाव होने के कारण किशोर डूब गया था. बीडीओ रीतिका सहाय, सीओ निर्मला कुमारी, थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशिरंजन पहुंच घटना की जानकारी ली. परिजनों की मांग पर एसडीआरएफ की टीम बुलाया गया था. जिसके द्वारा काफी प्रयास किया गया. लेकिन सोमवार की शाम तक शव बरामद नहीं हो सका था. मंगलवार को गंडक नदी में शव होने की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल से लगभग पांच किलोमीटर दूर रेवा घाट के गंडक नदी से शव को बरामद किया. शव होने की सूचना पर राजद नेता अजय व ग्रामीण के साथ परिजन रेवा घाट पहुंच शव का पहचान किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
BREAKING NEWS
गंडक नदी में डूबे किशोर का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
चैती छठ पूजा के अंतिम दिन दोस्तों के साथ स्नान करने के दौरान दादी और मां के आखों के सामने डूबा किशोर, गंडक नदी में ज्यादा पानी की बहाव होने के कारण डूबा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement