Chhapra News : ठंड बढ़ी, लेकिन नगर क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था अधूरी
Chhapra News : कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके बावजूद नगर निगम की ओर से कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है. उधर, नगर निगम का दावा है कि नगर में 50से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए जा रह हैं, जिसमें प्रमुख सार्वजिनक स्थल शामिल हैं.
छपरा. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके बावजूद नगर निगम की ओर से कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है. उधर, नगर निगम का दावा है कि नगर में 50से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए जा रह हैं, जिसमें प्रमुख सार्वजिनक स्थल शामिल हैं. इस बार नगर में अलाव जलवाने के लिए राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी रुपये का बजट पास किया गया है.
गरीबों की कहानी उन्हीं की जुबानी
नगर निगम मुख्यालय में रविवार को शहर के गुदरी बाजार, गुदड़ी बाहरी मोड़, श्याम चक्र, बरहमपुर, काशी बाजार जैसे पिछले इलाकों में अलाव की व्यवस्था नहीं है. जानकारी हो कि इन इलाकों में काफी संख्या में गरीब, ठेला चालक ,रिक्शा चालक, ऑटो चालक, महादलित टोला आदि से संबंधित लोग रहते हैं. लोगों ने इसकी शिकायत मेयर से की है. रिक्शा चालक शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि केवल वीआईपी इलाकों में अलाव की व्यवस्था की जा रही है ताकि अधिकारियों की नजर में अलाव जलता दिखे जिन इलाकों में गरीब रहते हैं वहां कहां है अलाव की व्यवस्था. ऑटो चालक सुभाष चंद्र गुप्ता ने बताया कि सरकार हर तरह की सुविधा देती है लेकिन वह सुविधा कुछ खास लोगों तक ही सीमित रह जाती है. इस बार यह भी सार्वजनिक नहीं किया गया कि अलाव के मद में कितनी राशि आई है.काम करते समय हाथ बर्फ जैसा हो जाता है, किससे कहे अपनी मजबूरी
ठेला चालक चंदन कुमार ने बताया कि वह जान टोला में रहते हैं और भगवान बाजार स्टेशन और माल गोदाम रोड में माल ढुलाई का काम करते हैं लेकिन आसपास में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं दिख रही काम करने के दौरान हाथ बर्फ जैसा हो जाता है ऐसे में मन करता है कि कहीं पर भी थोड़ी सी अग्नि मिल जाए और हाथ को गर्म कर लिया जाए. लेकिन सरकार की व्यवस्था केवल शहर के पूर्वी क्षेत्र में ही दिखती है पश्चिम क्षेत्र में नहीं दिखती है. साथ ही जिलाधिकारी को भी शिकायत भेजी है. उनका कहना है कि जल्द ही क्षेत्र में व्यवस्था की जानी चाहिए.क्या कहते हैं महापौर
अलाव की व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त को आदेशित किया गया है. निगम क्षेत्र में लगभग 50 जगह पर अलाव की व्यवस्था हो रही है. आधे से अधिक जगहों पर अलाव जल भी रहा है. जहां नहीं जल रहा है वहां 24 घंटे में व्यवस्था हो जाएगी.
लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, नगरनिगमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है