सारण में 12 वर्षीय किशोर की चाकू से गला रेतकर हत्या, गांव में तनाव, मौके पर कैंप कर रही पुलिस
सारण जिला के बसंतपुर गांव में रंग खेलने के दौरान हुए विवाद में एक किशोर की हत्या कर दी गई. जिस बाद से गांव में तनाव की स्थिति है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
बिहार के सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र केबसंतपुरगांव के सामने गंगा के दियारा क्षेत्र में रंग खेलने को लेकर हुए विवाद में 12 वर्षीय किशोर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस संबंध में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक किशोर को हिरासत में लिया है, जिसकी उम्र भी 12 वर्ष बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद गांव में ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति है, जिसके बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है. इस घटना को लेकर एक वर्ग विशेष के लोगों में गहरी नाराजगी है. मृत किशोर की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव निवासी जयप्रकाश मांझी के 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है.
रंग खेलने के दौरान हुआ विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्नी को उसके ही गांव के कुछ बच्चे रंग खेलने के लिए दियारा ले गये थे, जहां बच्चे रंग खेलने को लेकर कुछ विवाद हुआ, देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और सन्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. उसकी चाकू से बेरहमी से हुई हत्या की बात सुनकर गांव वाले बहुत क्रोधित हुए. घटना की जानकारी मिलते हुए थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर स्थिति नियंत्रण में किया.
गांव में तनाव, पुलिस कर रही कैंप
मौके पर पहुंची पुलिस किशोर को इलाज के लिए सीएचसी ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने इस संबंध में एक किशोर समेत कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वहीं इस हत्या के बाद गांव में ग्रामीणों के बीच तनाव व्याप्त है और पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. घटना के बाद उक्त गांव में होली का उत्साह फीका पड़ गया और किशोर की हत्या से लोग गमजदा देखे गए. हर किसी की जुबान पर किशोर की नृशंस हत्या की ही चर्चा थी.
Also Read : मधेपुरा में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा