दिघवारा स्टेशन पर दिव्यांगों की सुविधा के लिए बनकर तैयार है पुल, आने जाने में होगी सहूलियत
छपरा सोनपुर रेलखंड के मध्य दिघवारा स्टेशन पर आने वाले समय में यात्रियों को कई नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा
दिघवारा.
छपरा सोनपुर रेलखंड के मध्य दिघवारा स्टेशन पर आने वाले समय में यात्रियों को कई नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिससे रेल यात्रियों की यात्रा आसान हो सकेगी. स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना के तहत हुआ है जिसके बाद से स्टेशन पर विकासात्मक कार्यों को गति मिल रही है. स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर दिव्यांगों की सुविधा के लिए नया पुल बनाया गया है. पुल बनकर तैयार हो गया है, जिसे जल्द ही खोल दिया जायेगा. यह पुल पहले से मौजूद पुराने पुल से ही जोड़कर बनाया गया है. पुल के खुल जाने से दिव्यांग यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचने में सुविधा होगी वहीं कमजोर व बीमार यात्रियों को भी इस पुल का लाभ मिल सकेगा. अन्य यात्री भी अपने भारी सामानों को आसानी से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक ले जा सकेंगे. इसके अलावे प्लेटफार्म संख्या एक के दक्षिणी छोर पर बड़ा शेड बनाया जा रहा है वहीं एक बड़ा पार्किंग स्पेस भी बनेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है