chhapra news : जमीन के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर किया जख्मी

chhapra news : नगर थाना क्षेत्र के रूपगंज मुहल्ले में भूमि विवाद के पंचायती को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गये. जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई को पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 9:45 PM

छपरा. नगर थाना क्षेत्र के रूपगंज मुहल्ले में भूमि विवाद के पंचायती को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गये. जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई को पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल नगर थाना क्षेत्र के रूपगंज मुहल्ला निवासी स्वर्गीय रामेश्वर सिंह का पुत्र अरविंद कुमार सिंह बताया जाता है. चाकू मारने के क्रम में छोटा भाई संजय कुमार सिंह भी जख्मी हो गया. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घर में नवरात्र को लेकर कलश पूजा हो रही थी. तभी छोटा भाई पंचायती के लिए पहुंच गया और भूमि विवाद के लिए पंचायती के दौरान बड़े भाई के पेट में चाकू घोंप दिया. सूचना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. चाकू मारने के दौरान उसके छोटे भाई के हाथ की एक उंगली भी कट गयी. पुलिस ने छोटे भाई को भी हिरासत में लेकर अस्पताल में उपचार कराया. इस घटना के संबंध में उपचार के दौरान चाकू लगने से जख्मी बड़े भाई ने बताया कि वह अब तक पूरे घर की देखरेख करते रहे है. छोटे भाई संजय की पुत्री की भी शादी उसके द्वारा अपने खर्च से की गयी है. इसी क्रम में शनिवार को उसका छोटा भाई पारिवारिक संपत्ति को बेचने के लिए अड़ गया और उसी को लेकर उनके घर पर पंचायती के लिए आ गया. जिसके बाद उसने चाकू निकालकर उनके पेट में घोंप दिया और परिवार वाले देखते रह गये. कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी और मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले आयी. जहां उपचार के बाद प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

आपसी विवाद में जेठ ने छोटे भाई की पत्नी को चाकु मारकर किया घायल

रसूलपुर (एकमा).

स्थानीय रसूलपुर गांव में पूर्व से चली आ रही आपसी विवाद में सगे भाई ने छोटे भाई की पत्नी को चाकु मारकर घायल कर दिया. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में चलने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. पीड़िता रसूलपुर निवासी शिव शम्भू गुप्ता की पत्नी प्रियंका कुमारी बतायी जाती है. इस संबंध में पीड़िता ने अपने भसुर ओमप्रकाश साह, गोतनी निलकमल देबी और भतीजी अल्का कुमारी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि आए दिन मुझे और मेरे पति को घर से निकलने की धमकी दी जाती है, दो साल पूर्व भी मेरे पति पर चाकु से जानलेवा हमला कर घायल किया गया था जो मामला अभी न्यायालय में लंबित है. पुलिस मामले की तहकीकात में जूटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version