लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए चोरों ने एक ही रात, चार दुकानों में की चोरी

खैरा थाना क्षेत्र के चकसरफ बाजार पर मंगलवार की देर रात चोरों ने एक ही रात चार दुकानों में ताला काटकर लाखो रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2020 2:20 AM

नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के चकसरफ बाजार पर मंगलवार की देर रात चोरों ने एक ही रात चार दुकानों में ताला काटकर लाखो रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की. चोरी चकसर बाजार पर स्थित एक मेडिकल दुकान, दो किराना दुकान, एक जेनरल स्टोर की दुकानों का ताला काटकर लाखों रुपये की नकद सहित समान की चोरी कर फरार हो गये. साथ ही मेडिकल दुकान में लगे कैमरा के हार्डडिस्क साक्ष्य छुपाने के लिए चुराकर चलते बने. दुकान का गल्ला निकाल कर दुकान से कुछ मीटर कि दूरी पर ही उसे फेंक दिया. उक्त चारों दुकानदार खैरा थाने में आवेदन देकर कहा है कि हमलोगों के दुकान में चोरी हुई है.

दुकानदार रामबाबू सिंह के जेनरल स्टोर दुकान से 20 हजार रुपये नकद सहित 23 हजार रुपये का समान, हरिंदर सिंह किराना दुकान में से नकद 10 हजार, समान 25 सौ रुपये का, डॉक्टर रत्नाकर सिंह के मेडिकल दुकान से नकद सहित दो हजार, सीसीटीवी का हार्ड डिस्क सहित होर्लिक्स, सिरप आदि समान लागभग 25 हजार रुपये की, श्यामनाथ साह की दुकान से नकद 10 हजार रुपये सहित 12 हजार रुपये की समान चोरी हुई है. दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन के वजह से छह बजे शाम को ही दुकान बंद कर हमलोग सभी घर चले गये थे. वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version