Chhapra News: सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान
Chhapra News : इंटर परीक्षा के दौरान अतिक्रमण व गलत ढंग से वाहनों की पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. इसे दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.
छपरा. इंटर परीक्षा के दौरान अतिक्रमण व गलत ढंग से वाहनों की पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. इसे दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. पूरे शहर में आज से सख्ती से वन वे के नियमों का पालन कराया जायेगा. शहर के वैसे इलाके जहां लोग सड़क पर इधर-उधर वाहन खड़ी कर देते हैं. उन पर भी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही वैसे दुकानदार जिन्होंने सड़क पर आगे बढ़कर कब्जा जमा लिया है या वैसे फुटपाथी दुकानदार जिन्होंने जानबूझकर अतिक्रमण कर यातायात को प्रभावित किया है. वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई होगी. इसके पूर्व भी यातायात में बाधा बनने वाले कई दुकानदारों को चिन्हित किया गया है. जिन्हें अंतिम चेतावनी भी दी जा चुकी है.
पूर्व में ही मिली है चेतावनी
सोमवार से शुरू हो रहे इस अभियान में पूर्व में जिन लोगों को चेतावनी मिल चुकी है और यदि वह इसके बाद भी अतिक्रमण करते पाये गये तो उनकी दुकानों को सील करने की तैयारी भी की जायेगी. इसके लिए नगर निगम से भी समन्वय बनाया गया है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने ट्रैफिक पुलिस को विशेष हिदायत भी दी है. यातायात डीएसपी स्वयं इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगी.एक माह में 50 से अधिक बाइक क्रेन से उठायी गयी
विदित हो कि विगत एक माह में शहर में इधर-उधर बाइक खड़ी करने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए क्रेन से 50 से भी अधिक बाइक उठायी गयी है. इसके बाद वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था. लेकिन अभी भी शहर के कई इलाकों में ऐसा देखा जा रहा है कि बीच सड़क पर दुकान लग रही है और लोग बाइक खड़ी कर रहे हैं. जिसके कारण यातायात अवरुद्ध हो रहा है. खासकर सुबह आठ बजे से शाम सात बजे के बीच शहर के कई ऐसे बाजार हैं. जहां अतिक्रमण के कारण आवागमन प्रभावित होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है