अयोध्या से लौटते समय चलती कार में लगी भीषण आग, महिला की जलकर मौत, पति ने कूदकर बचाई जान

सारण में एक चलती कार में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं पति ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई

By Anand Shekhar | June 15, 2024 4:19 PM
an image

Bihar News: सारण के तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा बगही प्राथमिक विद्यालय के सामने अयोध्या से लौट रहे दंपति की कार में भीषण आग लगी. जिसमें पत्नी की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि पति आंशिक रूप से जख्मी हो गया. मृतका की पहचान अवतार नगर थाना के गोराईपुर निवासी दीपक कुमार की 28 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है. घटना शनिवार अहले सुबह हुई है.

अयोध्या से दर्शन कर लौट रहा था दंपति

जानकारी के अनुसार दीपक अपने ससुराल गड़खा से अपनी सोनी को लेकर अपनी निजी कार से अयोध्या दर्शन को गया हुआ था. दर्शन के बाद पति-पत्नी अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तरैया के पोखरेड़ा बगही गांव के पास कार में शॉट सर्किट से पहले धुआं निकलने लगा और फिर आग पकड़ लिया. दीपक कुछ समझ पाता तब तक आग ने भीषण विकराल रूप धारण कर लिया. दीपक किसी तरह कार से बाहर निकला और अपनी पत्नी को बचाने के प्रयास में लगा, लेकिन सोनी देवी कार के अंदर ही फंसी रह गईं और बुरी तरह जलने से उनकी मौत हो गई.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Video-2024-06-15-at-1.55.08-PM.mp4
कार में लगी आग

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और जली हुई कार से महिला के हड्डी व कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम व जांच को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं आंशिक रूप से जख्मी दीपक का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. भीषण अगलगी में जली कार व महिला की शरीर के हड्डी को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे थे. इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है.

Also Read: पटना में दिनदहाड़े हथियार के बल पर बैंक लूट, 17.5 लाख रुपये लेकर फरार हुए अपराधी

Exit mobile version