Chapra News : कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर

Chapra News : मृतक 27 वर्षीय अमन कुमार के पिता लक्ष्मण भगत जो दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है. उन्होंने बेटे का अरमान पूरा करने के लिए काफी शौक से दो दिन पहले ही मारुति की वर्ना कार सेकेंड हैंड खरीदी थी. अमन व उसके साथ तीन दोस्तों ने रविवार को सोनपुर मेला जाने की प्लानिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:52 PM

सोनपुर. थाना क्षेत्र के सोनपुर-छपरा एनएच-19 पर दूधैला मोड़ के पास रविवार की मध्य रात कार के खड़े ट्रक में टकराने से दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान पहलेजा ओपी क्षेत्र के कसमर गांव के रहनेवाले लक्ष्मण भगत के पुत्र अमन कुमार (27 वर्ष) व शिव साह के पुत्र जीतू कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है. जबकि, घायलों में इसी गांव के आलोक कुमार व ननिहाल में रह रहे रितेश कुमार शामिल हैं. चारों युवक आपस में दोस्त थे और सोनपुर मेला देख कर वापस लौट रहे थे.गांव के लोगों ने बताया कि अमन कुमार ने दो दिन पहले ही मारुति कार खरीदी था. रविवार को चारों दोस्त उसी कार से सोनपुर मेला घूमने गये थे. वहां से लौटने के दौरान रात लगभग 12 बजे दूधैला मोड़ के पास इनकी कार अनियंत्रित हो गयी और खड़े ट्रक में जा टकरायी. टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखचे उड़ गये. घटनास्थल पर ही चालक अमन व बगल में बैठे जीतू की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकले, जिसके बाद वहां पर भीड़ जुट गयी.सूचना मिलते ही सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. कार चालक व कार की अगली सीट पर बैठे युवक का शव चिपक जाने से उन्हें बाहर निकालने में एक घंटा का समय लगा. इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना होने की संभावना है.

गाड़ी के साथ चिपक गया था शव, निकालने के लिए करनी पड़ी मश्क्कत

घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि रात बहुत हो चुकी थी. रात एक बजे अचानक एनएच पर काफी तेज आवाज सुनायी दी. कुछ ग्रामीण घर से निकलकर दौड़कर एनएच पर गये और देखा कि कार ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी है. हालांकि ग्रामीणों के पहुंचते ही ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. ट्रक के परखच्चे उड़ चुके थे. आगे का बोनट चिपक गया था. वहीं ड्राइविंग सीट पर बैठे अमन व उसके दोस्त जीतू का शव पूरी तरह गाड़ी के साथ चिपक गया था. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को गाड़ी से बाहर निकाल गया. इसके पहले पिछली सीट पर बैठे दो युवक जो घायल थे. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना काफी भयावह थी.

पिता ने शौक से खरीदी थी सेकेंडहैंड कार, पहले सफर में ही चली गयी बेटे की जान

सोनपुर-छपरा एनएच 19 पर रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद मृतकों के गांव पहलेजा ओपी क्षेत्र के कसमर में मातम का माहौल है. परिजनों में चीख पुकार मची हुई है. मृतक 27 वर्षीय अमन कुमार के पिता लक्ष्मण भगत जो दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है. उन्होंने बेटे का अरमान पूरा करने के लिए काफी शौक से दो दिन पहले ही मारुति की वर्ना कार सेकेंड हैंड खरीदी थी. अमन व उसके साथ तीन दोस्तों ने रविवार को सोनपुर मेला जाने की प्लानिंग की. दुर्घटना वाले दिन सुबह में अमन ने चार पहिया गाड़ी को अपने हाथों से साफ किया था. दोपहर करीब तीन बजे अपने तीन दोस्तों के साथ बातचीत की और पूरे उत्साह के साथ सोनपुर मेला घूमने चला गया. सेकंड हैंड खरीदी गयी कार से अमन का पहला सफर था. पहले सफर में ही अमन अपने दोस्तों के साथ दुर्घटना का शिकार हो गया. वहीं सेकंड हैंड कार के भी परखच्चे उड़ गये. साथ ही पिता की उम्मीदें भी पूरी तरह चकनाचूर हो गयी. दुर्घटना में एक और मृतक शिव साह के 28 वर्षीय पुत्र जीतु कुमार के परिजनों का भी हाल बेहाल है. जीतू के पिता की पहलेजा में ही मिठाई की दुकान है. जीतू भी अपने पिता के साथ मिठाई की दुकान में हाथ बंटाता था. जानकारी के अनुसार अमन व जीतू स्नातक के छात्र थे. उनके साथ कर में बैठे दो अन्य दोस्त कसमर निवासी गणेशी सिंह के पुत्र आलोक कुमार एवं ननिहाल में रह रहे रितेश कुमार पटना में इलाजरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version